'मैं और शिवांगी अब साथ नहीं...', 5 महीने पहले हुआ ब्रेकअप, दर्द में एक्टर, कंफर्म कर डिलीट किया पोस्ट

15 JUNE 2025

Credit: Instagram

टीवी के क्यूट कपल कुशाल टंडन और शिवांगी जोशी प्यार में थे, लेकिन अब वो अलग हो चुके हैं. 

नशे में किया पोस्ट

कपल का ब्रेकअप हो चुका है इसकी कंफर्मेशन खुद कुशाल ने एक स्टोरी शेयर कर दी. हालांकि फिर उनका मन भी बदल गया. 

दरअसल, कुशाल ने अपनी इंस्टा स्टोरी अपडेट कर लिखा- उन सभी लोगों के लिए जिन्हें मैं प्यार करता हूं, बस ये कहना चाहता हूं कि मैं और शिवांगी अब साथ नहीं हैं.

साथ ही कुशाल ने ये भी कंफर्म किया कि उनका ब्रेकअप हुए लंबा समय हो चुका है. वो लिखते हैं- हमें अलग हुए 5 महीने हो चुके हैं, तो हां...

इस पोस्ट के साथ ही कुशाल ने अपने रिलेशनशिप में होने और ब्रेकअप की खबरों पर मुहर लगा दी. उन्होंने जता दिया कि सभी अटकलें सही थीं. 

हालांकि इस स्टोरी के वायरल होते ही कुशाल ने कुछ ही देर में इस पोस्ट को डिलीट भी कर दिया. ये बात यूजर्स को रास नहीं आ रही है. 

ब्रेकअप कंफर्मेशन का स्क्रीनशॉट वायरल होते ही यूजर्स भी रिएक्ट करने लगे और कहा कि कुशाल जरूर नशे में थे. हो सकता है भाई, दिल भी तो टूटा है. 

बता दें, कुछ समय पहले ही दोनों ने एक दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो भी कर दिया था, ये देख ब्रेकअप की खबरों ने खूब जोर पकड़ लिया था. 

कुशाल और शिवांगी बरसातें शो में साथ काम कर चुके हैं, दोनों में 13 साल का अंतर है. शिवांगी 27 साल की हैं तो वहीं कुशाल 40 साल के हैं.