15 June 2025
Credit: Esha Deol
एक्ट्रेस ईशा देओल दो बेटियों की मां हैं. बीते साल ही भरत तख्तानी से इन्होंने तलाक लेकर अपने रास्ते अलग किए हैं. हालांकि, दोनों बच्चों की परवरिश साथ मिलकर कर रहे हैं.
फादर्स डे के मौके पर ईशा ने अपने इंस्टा फैन्स संग एक फोटो शेयर की. इस फोटो में लेफ्ट साइड पापा धर्मेंद्र बैठे नजर आ रहे हैं.
वहीं, ईशा के राइट साइड में एक्स हस्बैंड भरत हैं. ईशा ने दोनों के ऊपर हाथ रखा हुआ है. और वो कैमरे में हंसती-मुस्कुराती हुईं पोज देती नज आ रही हैं.
ईशा ने कैप्शन में लिखा है- हैप्पी फादर्स डे. मैं अपने डार्लिंग पापा के साथ हूं और डाडा के साथ भी जो मेरे बच्चों के पिता हैं.
देओल परिवार में आज फादर्स डे के सेलिब्रेशन पर लंच साथ होने वाला है. भरत अपनी बेटियों के साथ स्पेशल टाइम एन्जॉय करने वाले हैं.
बता दें कि ईशा ने कई इंटरव्यूज में कहा है कि वो और भरत, दोनों मिलकर बेटियों की परवरिश और पढ़ाई पर ध्यान दे रहे हैं.
बेटियों के सिलसिले में आज भी ईशा की कई बार भरत से बातचीत होती है. वो भी घर आते-जाते रहते हैं. बेटियों के साथ टाइम स्पेंड करते हैं.