न एक्स वाइफ करिश्मा कपूर, न प्रिया सचदेव, कौन संभालेगा संजय कपूर का करोड़ों का बिजनेस?

15 June 2025

Credit: Sunjay Kapur

करिश्मा कपूर के एक्स हसबैंड संजय कपूर का 12 जून 2025 के दिन निधन हो गया. संजय, पोलो खेल रहे थे, जब उन्हें दिल का दौरा पड़ा.

कौन संभालेगा बिजनेस?

53 साल के संजय, सोना कॉमस्टार के सीईओ थे. संजय का करोड़ों का एम्पायर था. रिपोर्ट्स आ रही हैं कि संजय के जाने के बाद उनका बिजनेस अब कौन संभालेगा?

साल 2024 में सोना कॉमस्टार कंपनी की वैल्यू 4.7 बिलियन USD थी, यानी इंडियन रुपये के मुताबिक, 39000 करोड़. हालांकि, ये आंकड़ा सही है या गलत, इसके बारे में पुष्टि नहीं हो पाई है. 

बॉलीवुडलाइफ की रिपोर्ट की मानें तो संजय कपूर का ये बिजनेस अब उनकी दोनों बहनें संभाल सकती हैं. सुपर्णा कपूर मोटवाने, पेशे से मैगजीन एडिटर हैं.

वहीं, दूसरी बहनमंदिरा कपूर कोयराला, सोना मंदिरा प्राइवेट लिमिटेड की फाउंडर हैं. ऑटो कम्पोनेंट्स ये कंपनी बनाती हैं. 

संजय कपूर की कंपनी सोना कॉमस्टार इलैक्ट्रिक व्हीकल कम्पोनेंट्स को सप्लाई करती है. इंडिया, यूएस और चाइना में इसकी सप्लाई है. 

संजय ने तीन शादियां कीं. पहली पत्नी डिजाइनर नंदिता थीं. इसके बाद करिश्मा कपूर से संजय ने शादी रचाई. करंट वाइफ प्रिया सचदेव हैं. 

Read Next