मंगलसूत्र पर पति ने दिया बयान, मुश्किल में पड़ी सिंगर, बोलीं- बच्चों को मिली धमकी

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा को सोशल मीडिया पर मॉर्फ्ड न्यूड फोटो भेजे गए और उनकी बच्चों को धमकियां मिल रही हैं. इसके बाद उन्होंने इंस्टाग्राम पर ट्रोल्स के खिलाफ आवाज उठाई. पति राहुल रविंद्रन के मंगलसूत्र वाले बयान के बाद बढ़ी ऑनलाइन हेट पर चिन्मयी ने खुलकर अपनी बात रखी.

Advertisement
चिन्मयी श्रीपदा ने वीडियो शेयर कर बताया दर्द (Photo: PTI) चिन्मयी श्रीपदा ने वीडियो शेयर कर बताया दर्द (Photo: PTI)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 दिसंबर 2025,
  • अपडेटेड 4:30 PM IST

सिंगर चिन्मयी श्रीपदा अश्लील फोटोज भेजे जा रहे हैं. उनके बच्चों को धमकी मिल रही हैं. इसका खुलासा सिंगर ने इंस्टाग्राम पर किया है कि उन्हें लगातार ऑनलाइन ट्रोलिंग और गंदी हरकतों का सामना करना पड़ रहा है. उन्होंने बताया कि एक अनजान अकाउंट से उन्हें उनका एडिटेड न्यूड फोटो भेजा गया. चिन्मयी ने तस्वीर को ब्लर करके पोस्ट भी किया और इस मुद्दे पर एक वीडियो बनाकर अपनी बात रखी.

Advertisement

पति के बयान पर मचा बवाल

चिन्मयी का कहना है कि पिछले कई हफ्तों से उन्हें और उनके परिवार को टारगेट किया जा रहा है. ये सब तब शुरू हुआ जब उनके पति, एक्टर-डायरेक्टर राहुल रविंद्रन ने मंगलसूत्र की परंपरा पर अपनी राय रखी.

उन्होंने कैप्शन में लिखा- आज एक पेज से मुझे मॉर्फ्ड इमेज मिली. मैंने पुलिस को टैग किया है. मामला आगे बढ़े या ना बढ़े, मुद्दा ये है कि लड़कियों और उनके परिवारों को पता होना चाहिए कि सोशल मीडिया पर ऐसे लोग मौजूद हैं जिन्हें पिछले 8–10 हफ्तों से हमें परेशान करने के लिए पैसे दिए गए हैं.

वीडियो में चिन्मयी ने बताया- मेरे पति ने सिर्फ मंगलसूत्र को लेकर अपनी राय रखी थी, और तब से मुझे गालियां दी जा रही हैं, मेरे बच्चों को मौत की धमकी मिल रही है. ट्विटर स्पेसेज में कुछ लोगों ने यहां तक कहा कि ‘जिन्हें पसंद नहीं, वो बच्चे ना पैदा करें, और अगर करें तो उनके बच्चे मर जाएं.’ और वहां बैठे लोग इस पर हंस रहे थे.

Advertisement

मिल रहे गंदे-अश्लील मैसेज

चिन्मयी पहले भी #MeToo आंदोलन के दौरान काफी मुखर रही थीं. उन्होंने लिरिसिस्ट वैरामुथु पर यौन शोषण का आरोप लगाया था. उन्होंने कहा कि तब से ही कई राजनीतिक आईटी सेल और ट्रोल उन्हें निशाना बनाते रहते हैं.

वो बोलीं- आज एक मॉर्फ्ड न्यूड फोटो तक शेयर किया गया. मैं इसे इसलिए शेयर कर रही हूं ताकि महिलाएं समझें कि सोशल मीडिया पर इस तरह की हरकतें होती हैं और कई पुरुष हमें डराने, चुप कराने और सार्वजनिक जगहों से हटाने की कोशिश करते हैं.

हाल ही में राहुल रविंद्रन ने अपनी फिल्म द गर्लफ्रेंड के प्रमोशन के दौरान कहा था कि मंगलसूत्र जैसी सांस्कृतिक चीजों को पहनना या न पहनना पूरी तरह से निजी पसंद होना चाहिए. समाज में पुरुषों के लिए ऐसा कोई चीज मौजूद नहीं है. इसके बाद से उनके बयान पर बवाल मचना शुरू हो गया था.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement