पीएम मोदी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी वाले बयान पर क्या बोले BookMyShow के सीईओ, Coldplay की टिकटों को लेकर भी दिया बयान

BookMyShow के सीईओ आशीष हेमराजानी ने कहा कि कॉन्सर्ट इकोनॉमी को लेकर पीएम मोदी के बयान के बाद ऐसे इवेंट के लिए अच्छा माहौल बनाने में मदद मिलेगी, जैसा नवी मुंबई और अहमदाबाद के इवेंट्स में देखने को मिला था. साथ ही उन्होंने कोल्डप्ले जैसे कॉन्सर्ट के लिए टिकटों की मारामारी को लेकर भी अपनी बात रखी.

Advertisement
BookMyShow के CEO आशीष हेमराजानी BookMyShow के CEO आशीष हेमराजानी

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 29 जनवरी 2025,
  • अपडेटेड 3:42 PM IST

देशभर में आयोजित होने वाले लाइव म्यूजिक कॉन्सर्ट को लेकर फैंस में काफी उत्साह है. खासतौर पर ब्रिटिश बैंड कोल्डप्ले के शो के लिए टिकटों की मारामारी है. इस बीच इंडिया टुडे के न्यूज डायरेक्टर राहुल कंवल से बातचीत में BookMyShow के सीईओ आशीष हेमराजानी ने देश में कोल्डप्ले टूर की सफलता और पीएम मोदी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी वाले बयान पर अपनी प्रतिक्रिया दी है. बीते दिन ही प्रधानमंत्री मोदी ने देश में कॉन्सर्ट इकोनॉमी के स्कोप के बारे में बात करते हुए प्राइवेट सेक्टर और राज्य सरकारों से ऐसे इवेंट्स के लिए अनुकूल इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार करने की अपील की थी.

Advertisement

इकोनॉमी के लिए अच्छे संकेत

देश में कोल्डप्ले इवेंट की अपार सफलता पर बात करते हुए आशीष हेमराजानी ने कहा कि भारत युवाओं का देश है और ऐसे इवेंट को देखने के लिए आने वाले ज्यादातर फैंस की उम्र भी 35 साल से कम है. उन्होंने कहा कि तेज गति से आगे बढ़ती इकोनॉमी और बढ़ते मिडिल क्लास ने ऐसे इवेंट्स के लिए देश में माहौल तैयार किया है. यही वजह है कि बड़ी तादाद में अंग्रेजी बोलने वाली आबादी के बीच ऐसे आयोजन सफल हो पा रहे हैं और यह किसी भी अर्थव्यवस्था के लिए अनुकूल माहौल है.

पीएम मोदी के कॉन्सर्ट इकोनॉमी के विजन पर आशीष ने कहा कि ऐसे बड़े आयोजनों में काफी कुछ लगता है. इसके लिए आपको केंद्र और राज्य सरकारों के सहयोग की जरूरत होती है. साथ ही पुलिस और दमकल विभाग की मदद चाहिए होती है. उन्होंने कहा कि पीएम मोदी के बयान और विजन के बाद इवेंट के लिए अच्छा माहौल बनाने में मदद मिलेगी, जैसा नवी मुंबई और अहमदाबाद के इवेंट्स में देखने को मिला. वहां हमें स्टेडियम अथॉरिटी की ओर से पूरी मदद मुहैया कराई गई, साथ ही पुलिस, ट्रैफिक मैनेजमेंट और आबकारी विभाग ने मिलकर इस आयोजन को सफल बनाने में मदद की.

Advertisement

ऐसे इवेंट किसी अकेले की सफलता नहीं

आशीष हेमराजानी ने इवेंट में आने वाले फैंस के लिए चलाई गई स्पेशल ट्रेन का भी जिक्र किया. उन्होंने कहा कि कोई एक शख्स या संस्था ऐसे आयोजनों को अकेले सफल नहीं बनाती बल्कि इसके लिए पार्टनरशिप की जरुरत पड़ती है. उन्होंने कहा कि भारतीय रेलवे ने आगे आकर मदद की और मुंबई से बेंगलुरु के बीच स्पेशल ट्रेनें चलाई गईं. साथ ही कॉन्सर्ट तक आने के लिए लोकल ट्रेनों की मदद ली गई जिससे सड़कों पर बढ़ने वाली भीड़ को कंट्रोल किया जा सका. इन स्पेशल ट्रेनों के जरिए चार हजार से ज्यादा लोगों ने सफर किया, जिससे काफी आसानी हुई.

Coldplay facebook

टिकटिंग सिस्टम को बनाया आसान

कोल्डप्ले जैसे कॉन्सर्ट में टिकटों की मारामारी और फैंस को आने वाली दिक्कतों पर बात करते हुए बुक माय शो के सीईओ आशीष हेमराजानी ने कहा कि ज्यादा डिमांड की वजह से लोगों को टिकट हासिल करने में मुश्किलों को सामना करना पड़ा. लेकिन अब डेमोक्रेटिक सिस्टम के तहत ही टिकट दिए जाएंगे ताकि सभी को एक लाइन में लगकर अपनी बारी का इंतजार करना पड़े. टिकटों की ज्यादा डिमांड की वजह से साइट क्रैश होने की बात स्वीकरते हुए उन्होंने कहा कि हम पहले आओ, पहले पाओ वाले सिस्टम पर चल रहे थे, इसी वजह से सिस्टम बॉट्स को संभाल नहीं पाया और लोगों को दिक्कत आई. 
 
प्लेटफॉर्म की ओर से खुद साइट क्रैश कराने और टिकटों की जमाखोरी के आरोपों को खारिज करते हुए आशीष ने कहा कि अगर हम ऐसा चाहते तो अपनी टिकटों के दाम बढ़ा भी सकते थे. उन्होंने कहा कि हम सिर्फ कॉन्सर्ट के प्रमोटर या प्रोड्यूसर नहीं हैं बल्कि प्लेटफॉर्म के मालिक भी हैं, ऐसे में किसी और को प्लेटफॉर्म फीस देना समझदारी नहीं होगी. आशीष ने बताया कि मुंबई और अहमदाबाद में शो के लिए बदलाव किए गए थे, जिसमें वेटिंग रूम को मैनेज करने के लिए रैंडम टोकन सिस्टम को अपनाया गया. उन्होंने बॉट्स और हाई डिमांड से पैदा होने वाली चुनौतियों को स्वीकार किया, लेकिन इस बात पर जोर दिया कि दिक्कतों को दूर करने के लिए तेजी से काम किया गया है.

Advertisement

ये भी पढ़ें: दुनियाभर में कितनी बड़ी है म्यूजिक कॉन्सर्ट इकोनॉमी, जिसका भारत में स्कोप देख रहे हैं पीएम मोदी 

बता दें कि पीएम मोदी ने मंगलवार को अहमदाबाद में हुए कोल्डप्ले कॉन्सर्ट का जिक्र करते हुए कहा कि देश में कॉन्सर्ट इकोनॉमी के लिए काफी स्कोप है और अब इंटरनेशनल स्टार्स भी भारत में परफॉर्म करना चाहते हैं. साथ ही उन्होंने राज्य सरकारों और प्राइवेट सेक्टर से अपील करते हुए कहा कि ऐसे आयोजनों को सफल बनाने के लिए जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर मुहैया कराएं ताकि इस सेक्टर को बढ़ावा दिया जा सके. देश में आने वाले दिनों में कई इंटरनेशनल स्टार्स पहली बार परफॉर्म करने वाले हैं जिससे इस सेक्टर में बूम आने की उम्मीद जताई जा रही है.  

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement