अमिताभ बच्चन ने कराई आंखों की दूसरी सर्जरी, ट्वीट कर किया डॉक्टरों का शुक्रिया

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है. रविवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने आंखों की दूसरी सर्जरी के बारे में जानकारी दी और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया.

Advertisement
अमिताभ बच्चन की हुई सर्जरी (फाइल फोटो) अमिताभ बच्चन की हुई सर्जरी (फाइल फोटो)

aajtak.in

  • मुंबई,
  • 15 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 11:44 AM IST
  • अमिताभ की आंखों की हुई सफल सर्जरी
  • 27 फरवरी को दी थी सर्जरी की जानकारी

मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है. रविवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने आंखों की दूसरी सर्जरी के बारे में जानकारी दी और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी कि सर्जरी बिल्कुल ठीक हुई है और वो सही तरीके से रिकवर कर रहे हैं.

अमिताभ ने ट्वीट पर अपनी सर्जरी के संदर्भ में लिखा- 'और ये दूसरा वाला भी अच्छा रहा...रिकवर हो रहा हूं...सब ठीक है...मेड‍िकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता...जिंदगी बदल देने वाला अनुभव...आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाते थे...सच में लाजवाब दुन‍िया'. 

Advertisement
कुछ दिनों पहले अमिताभ ने अपने ऑफ‍िश‍ियल ब्लॉग में आंखों के सर्जरी की जानकारी दी थी. उन्होंने 27 फरवरी रात 10.16 मिनट (27 फरवरी) पर एक पोस्ट लिखा. पोस्ट के जरिए एक्टर ने अपने तमाम फैन्स को हेल्थ अपडेट दिया. उन्होंने लिखा- मेडिकल कंडीशन...सर्जरी...ज्यादा... कुछ नहीं लिख सकता. ये पहली बार नहीं है जब अमिताभ बच्चन को अस्पताल जाना पड़ा हो या फिर उनकी कोई सर्जरी हुई हो. कुली फिल्म के सेट पर हुए हादसे के बाद एक्टर की कई बार सर्जरी की जा चुकी है. इतने सालों बाद भी एक्टर को वो तकलीफ आज भी परेशान कर जाती है. ब्लॉग ल‍िखकर कहा- देर की तो अंधे हो सकते हैं उन्होंने अपने ब्लॉग में भी सर्जरी के बारे में बताया है. वे लिखते हैं- 'क्या खूबसूरत दुन‍िया है...वो देखना जिसे आप आज तक मिस कर रहे थे...वो रंग, आकार...एक जिंदगी बदल देने वाला अनुभव...डॉ. हिमांशु मेहता और आधुन‍िकतम मेड‍िकल मशीनरी के साथ उनकी निपुणता...मेरे उम्र के साथ जुड़ी नाजुक ट‍िशूज के बावजूद कैटेरैक्ट हटाया....'

इन सब चीजों को सुधारने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती है तो अंधे हो सकते हैं....तो एक सलाह के तौर पर...देर होने से पहले करवा लें...और दूसरी रिकवरी शुरू हो जाती है....अगर में ये लिख रहा हूं तो इसका मतलब है ये काम कर रहा है...ह‍ै ना...

Advertisement

फैंस को कहा शुक्र‍िया  

अंत में अमिताभ ने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- आपके शब्दों और कंसर्न के लिए शुक्रिया...मेरी रिकवरी और अच्छी सेहत के लिए दुआ करने वालों के बारे में जानकर मेरा दिल भर आता है.  


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement