मेगास्टार अमिताभ बच्चन ने अपनी आंखों की सर्जरी करवाई है. रविवार देर रात को अमिताभ बच्चन ने आंखों की दूसरी सर्जरी के बारे में जानकारी दी और डॉक्टरों का शुक्रिया अदा किया. अमिताभ बच्चन ने जानकारी दी कि सर्जरी बिल्कुल ठीक हुई है और वो सही तरीके से रिकवर कर रहे हैं.
अमिताभ ने ट्वीट पर अपनी सर्जरी के संदर्भ में लिखा- 'और ये दूसरा वाला भी अच्छा रहा...रिकवर हो रहा हूं...सब ठीक है...मेडिकल तकनीक और डॉ.एचएम के हाथों की निपुणता...जिंदगी बदल देने वाला अनुभव...आप अब वो देख सकते हैं जो पहले नहीं देख पाते थे...सच में लाजवाब दुनिया'.
इन सब चीजों को सुधारने में अगर थोड़ी भी देर हो जाती है तो अंधे हो सकते हैं....तो एक सलाह के तौर पर...देर होने से पहले करवा लें...और दूसरी रिकवरी शुरू हो जाती है....अगर में ये लिख रहा हूं तो इसका मतलब है ये काम कर रहा है...है ना...
फैंस को कहा शुक्रिया
अंत में अमिताभ ने फैंस को धन्यवाद देते हुए लिखा- आपके शब्दों और कंसर्न के लिए शुक्रिया...मेरी रिकवरी और अच्छी सेहत के लिए दुआ करने वालों के बारे में जानकर मेरा दिल भर आता है.
aajtak.in