लॉकडाउन की आहट से परेशान हुआ ये भोजपुरी सिंगर, खोली डीजे सर्विस

कल्लू ने इस बाबत अपने फैन्स से अपील भी कर दी है. कल्लू ने कहा है कि अब शादी-ब्याह, बर्थडे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका दें. यानी अब कल्लू साल 2021 के लगन में डीजे वाले बाबू की भूमिका में नजर आएंगे.

Advertisement
भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू भोजपुरी सिंगर अरविंद अकेला कल्लू

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 12 अप्रैल 2021,
  • अपडेटेड 5:04 PM IST

वैश्विक महामारी कोरोना एक बार फिर से तेजी से पांव पसार रहा है, जिस वजह से अब मुंबई की फ़िल्म इंडस्ट्री में एक बार फिर से शान्ति दिखने लगी है. वहीं, महाराष्ट्र में तेजी से बढ़ रहा कोरोना संक्रमण एक बार फिर से लॉकडाउन की आहट दे रहा है, जिससे भोजपुरी युवा दिलों की धड़कन गायक अरविंद अकेला कल्लू परेशान हो गए हैं. लॉकडाउन से कल्लू इतने परेशान हो गए हैं कि उन्होंने खुद का डीजे सर्विस शुरू करने का फैसला लिया है. भले बिहार में कोरोना काल में होने वाली शादियों में 200 लोगों का संख्या निर्धारित कर दी गई है, लेकिन कल्लू अब उन्हीं शादियों में डीजे वाले का काम करेंगे.

Advertisement

अरविंद ने की फैन्स से यह अपील
कल्लू ने इस बाबत अपने फैन्स से अपील भी कर दी है. कल्लू ने कहा है कि अब शादी-ब्याह, बर्थडे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका दें. यानी अब कल्लू साल 2021 के लगन में डीजे वाले बाबू की भूमिका में नजर आएंगे. बता दें कि सिर्फ इतना ही नहीं उन्होंने अपना नया गाना DJ कल्लू रिलीज किया है. रिलीज होते ही उनके इस गाने ने इंटरनेट पर धूम मचा दी है. इसमें कल्लू DJ वाले बाबू के अवतार में नज़र आ रहे हैं और पोस्टर शेयर कर लिखाहै, "शादी विवाह, बर्थडे जैसे आयोजनों पर सेवा का मौका अवश्य दें." देखें वीडियोः

आपको बता दें कि गाना DJ कल्लू किरण म्यूजिक एंटरटेनमेंट द्वारा रिलीज किया गया है. इसी बैनर से इस गाने का निर्माण भी हुआ है, जिसमें स्वर अरविंद अकेला कल्लू का है. गीतकार यादव राज हैं. संगीतकार रौशन सिंह हैं. पीआरओ सर्वेश कश्यप हैं. निर्माता आशु बाबा हैं. वीडियो डायरेक्टर रवि पंडित हैं. परिकल्पना अरविंद मिश्रा का है.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement