Kachcha Badam गाने पर भोजपुरी एक्ट्रेस Trisha Kar Madhu का धमाकेदार डांस, कभी MMS को लेकर हुआ था विवाद

इस वक्त पर हर किसी पर सोशल मीडिया वायरल सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ का फीवर चढ़ा हुआ है. ऐसे में त्रिशाकर मधु ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ‘कच्चा बादाम’ गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं.

Advertisement
त्रिशाकर मधु त्रिशाकर मधु

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 03 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 8:30 PM IST
  • वायरल सॉन्ग पर त्रिशाकर का कमाल
  • कच्चा बादाम गाने पर थिरकीं त्रिशाकर

इन दिनों हर किसी पर 'कच्चा बादाम' गाने का खुमार है. देसी से लेकर विदेशी तक इस गाने पर झूमते दिखाई दे रही हैं. इंस्टाग्राम पर तो मानों इस गाने पर बन रही रील्स की बाढ़ सी आ गई है. अब जब सब पॉपुलर सॉन्ग पर रील बना रहे थे, तो भला भोजपुरी एक्ट्रेस त्रिशाकर मधु कैसे पीछे रहतीं. उन्होंने भी मौके पर चौका लगाते हुए 'कच्चा बादाम' पर वीडियो बना डाला. 

Advertisement

'कच्चा बादाम' पर थिरकीं त्रिशाकर मधु
इस वक्त पर हर किसी पर सोशल मीडिया वायरल सॉन्ग ‘कच्चा बादाम’ का फीवर चढ़ा हुआ है. ऐसे में त्रिशाकर मधु ने भी इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है. जिसमें वो ‘कच्चा बादाम’ गाने पर थिरकती दिखाई दे रही हैं. वीडियो में भोजपुरी एक्ट्रेस ने कार्गो के साथ ब्लैक क्रॉप टॉप पहना हुआ है. स्टाइलिश आउटफिट के साथ ब्लैक शेड्स में त्रिशाकर काफी कूल दिख रही हैं. 

Sunil Grover Discharged From Hospital: सुनील की हुई 4 बाईपास सर्जरी, हार्ट में ब्लॉकेज के साथ हुआ था कोरोना भी

वायरल सॉन्ग पर डांस करते हुए त्रिशाकर ने काफी कमाल के एक्सप्रेशन भी दिये हैं, जिसे देख कर हर कोई इम्प्रेस होता नजर आ रहा है. एक तो वायरल सॉन्ग और ऊपर से एक्ट्रेस की किलर अदाएं मतलब तारीफ में शब्द कम पड़े रहे हैं. जिन्हें पता है नहीं उन्हें बता दें कि 'कच्चा बादाम' को भुबन बादयाकर ने अपनी आवाज दी है. भुबन बादयाकर पश्चिम बंगाल के रहने वाले हैं और गाना गाकर मूंगफली बेचने के लिये मशहूर हैं. उनके इस हुनर ने उन्हें रातों-रात सोशल मीडिया स्टार बना दिया है. वैसे सोशल मीडिया है, तो सब मुमकिन है बाबा. 

Advertisement

सेट पर गिरने से बचीं प्रेग्नेंट Bharti Singh, पति ने लगाई डांट, बोले- अगली बार ऐसे घूमी फिरी तो...

MMS को लेकर सुर्खियों में आई थीं त्रिशाकर 
वायरल गाने को लेकर सुर्खियों में आईं त्रिशाकर कुछ वक्त पहले MMS लीक को लेकर विवादों में आईं थीं. इंटरनेट पर एक्ट्रेस का वीडियो काफी वायरल हुआ था, जिसमें वो किसी अंजान शख्स के साथ बेडरूम में दिखी थीं. वीडियो से त्रिशाकर की इमेज पर काफी फर्क पड़ा था. पर अब धीरे-धीरे उनकी लाइफ फिर से नॉर्मल ट्रैक पर आ रही है.

वैसे आपने ‘कच्चा बादाम’ गाने पर इंस्टा रील बनाई या नहीं?

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement