एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज 'भौकाल' के दूसरे सीजन का ट्रेलर रिलीज हो चुका है. इस सीजन में एक बार फिर ऑडियन्स को क्राइम का एक अलग लेवल देखने को मिलेगा. पिछली बार की तरह इस बार भी मोहित रैना लीड रोल में नजर आएंगे. बतौर आईपीएस ऑफिसर नवनीत सेकेरा के रोल में मोहित उत्तर प्रदेश से क्राइम का सफाया करते दिखाई देंगे. साल 2000 में घटित रियल लाइफ इवेंट पर यह आधारित वेब सीरीज है.
रोल को लेकर एक्साइटेड हैं मोहित
मोहित रैन ने एक इंटरव्यू में इसमें निभाए रियल-लाइफ हीरो के रोल पर खुलकर बात की थी. उन्होंने कहा था, "रियल लाइफ सिंघम से मेरा रोल काफी इंस्पायर्ड है. मैंने इस रोल के साथ इंसाफ करने के लिए दोगुनी मेहनत की है. हम कभी यह अहसास नहीं करते कि खाकी वर्दी में होने वाले लोग हमारे जीवन की किस तरह सुरक्षा करते हैं. फिर चाहे वह शिफ्ट्स से ज्यादा काम करना हो या फिर इमरजेंसी के समय में इन्हें ड्यूटी पर बुलाना."
मोहित ने आगे कहा कि कई बार तो ऐसा होता है जब इन्हें परिवार से दूर बुला लिया जाता है. कितनी बार ये लोग हमारे लिए अपनी छुट्टियां, बर्थडे, बच्चों के साथ खेलना, स्कूल के इवेंट्स जैसी चीजें मिस करते हैं. यह रोल मेरी ओर से इन्हीं लोगों को एक शुक्रिया कहने का तरीका है जो अपने देश की ड्यूटी को हर चीज से पहले रखते हैं. बता दें कि यह सीजन 20 जनवरी से एमएक्स प्लेयर पर प्रसारित होगा.
टीवी के 'महादेव' Mohit Raina ने की सीक्रेट वेडिंग, न्यू ईयर पर फैंस को किया सरप्राइज
एक्टर की पर्सनल लाइफ की बात करें तो हाल ही में उन्होंने एक सीक्रेट वेडिंग की है. अपनी गर्लफ्रेंड अदिती संग इन्होंने शादी रचाई है. 1 जनवरी को एक्टर ने सोशल मीडिया पर अचानक फोटोज शेयर करके अपने सभी फैन्स को झटका दे दिया था. मोहित रैना को एतिहासिक चीवी सीरियल 'देवों के देव महादेव' से खासी पहचान मिली है. मोहित हाल ही में अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई वेब सीरीज 'मुंबई डायरीज 26/11' में नजर आए थे.
aajtak.in