Bappi Lahiri Death: नहीं रहे बप्पी दा, 69 साल की उम्र में गायक-संगीतकार बप्‍पी लाहिड़ी का निधन

Bappi Lahiri Death: गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का निधन हो गया है. मुंबई के एक हॉस्पिटल में बप्‍पी लाह‍िड़ी ने अंतिम सांस ली. उनकी उम्र करीब 69 वर्ष थी.

Advertisement
बप्पी लहिरी का निधन (फाइल फोटो) बप्पी लहिरी का निधन (फाइल फोटो)

अमित त्यागी

  • मुंबई,
  • 16 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 12:10 PM IST
  • बप्पी लाह‍िड़ी का निधन
  • 69 साल के थे सिंगर
  • कुछ समय से बीमार थे बप्पी

Bappi Lahiri Death: गायक और संगीतकार बप्‍पी लाह‍िड़ी का निधन हो गया है. 69 वर्षीय बप्पी लाह‍िड़ी ने मुंबई के एक अस्पताल में अपनी अंत‍िम सांसे लीं. बप्पी लाह‍िड़ी ऑब्स्ट्रक्ट‍िव स्लीप एपन‍िया (OSA) और रीकरेंट चेस्ट इन्फेक्शन से ग्रस‍ित थे.

अस्पताल से डिस्चार्ज होने के एक दिन बाद हुआ निधन  

बप्पी दा को OSA की परेशानी पिछले एक साल से है. डॉ. दीपक नामजोशी उनका इलाज कर रहे थे. इस गंभीर समस्या के कारण बप्पी दा जुहू स्थित क्रिट‍िकेयर हॉस्प‍िटल में 29 दिनों तक भर्ती थे. निधन से एक दिन पहले 15 फरवरी को ठीक होने पर वे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिए गए थे. 

Advertisement

लेक‍िन अस्पताल से छुट्टी होने के एक दिन बाद ही बप्पी दा की तबीयत दोबारा ब‍िगड़ गई. उन्हें वापस गंभीर हालत में क्रिट‍िकेयर अस्पताल लाया गया. रात लगभग 11:45 बजे उन्होंने अस्पताल में अपनी आख‍िरी सांसे ली. डॉक्टर्स ने उन्हें बचाने की काफी कोश‍िश की पर नाकामयाब रहे. बप्पी दा का अंत‍िम संस्कार गुरुवार को किया जाएगा. 

बप्पी लाह‍िड़ी पिछले कुछ समय से बीमार थे. उन्हें पिछले साल से ही अस्पताल का चक्कर लगाना पड़ रहा था. गत वर्ष जब सिंगर में कोरोना के हल्के लक्षण नजर आए थे, तब भी उन्हें अस्पताल में भर्ती किया गया था. वे ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टर्स की निगरानी में थे.  

जिंदगी के आख‍िरी सालों में तन्हाई से भागना चाहती थीं Lata Mangeshkar, क्या थी वजह?

पीएम ने बप्पी दा को दी श्रद्धांजल‍ि 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बप्पी दा को अपनी श्रद्धांजल‍ि दी है. 'श्री बप्पी लाह‍िड़ी जी का संगीत सर्वांगीण था. विभ‍िन्न भावनाओं को जाह‍िर करने वाला था. कई पीढ़‍ियों के लोग उनके संगीत से खुद को जुड़ा महसूस कर सकते हैं. उनके खुशम‍िजाज स्वभाव सभी को याद रहेगा. उनके निधन से दुखी हूं. उनके पर‍िवार और प्रशंसकों के प्रति संवेदना. ओम शांत‍ि

Advertisement

सेलेब्स ने जाह‍िर किया शोक 

बप्पी लाह‍िड़ी जैसे दिग्गज का यूं अचानक चले जाना बेहद दुखद है. वो भी ऐसे वक्त जब देश ने अपना एक और अनमोल रत्न लता मंगेशकर को खो दिया है. बप्पी दा के निधन पर स‍ितारे भी गमगीन हैं. अजय देवगन ने बप्पी दा को श्रद्धांजल‍ि देते हुए लिखा 'बप्पी दा बहुत ही प्यारे इंसान थे. पर उनके संगीत में एक धार थी. उन्होंने चलते चलते, सुरक्षा और डिस्को डांसर जैसे हिंदी फिल्म के म्यूज‍िक में एक अलग ही कंटेपररी स्टाइल को इंट्रोड्यूस किया. शांत‍ि दादा, आप बहुत याद आएंगे.' क्रिकेटर युवराज सिंह समेत अन्य सेलेब्स ने भी बप्पी दा को श्रद्धांजल‍ि दी है. 

ड‍िस्को किंग थे बप्पी दा

बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लाह‍िड़ी है. उन्होंने 70-80 के दशक में बॉलीवुड को एक से बढ़कर एक आइकॉन‍िक गाने दिए हैं. मिथुन चक्रवर्ती का गाना आई एम ए डिस्को डांसर आज भी लोगों को जुबानी याद है. वो बप्पी दा ही थे जिनकी आवाज ने इस गाने को घर-घर पॉपुलर किया था. बाद में बप्पी दा को डिस्को किंग के नाम से जाना जाने लगा. 

रक्षाबंधन पर आमिर खान ने कराई बुकिंग, 11 अगस्त रिलीज होगी 'लाल सिंह चड्ढा'

म्यूज‍िक लेजेंड बप्पी लाह‍िड़ी ने 1973 में हिंदी फिल्म 'नन्हा श‍िकारी' में अपना पहला म्यूज‍िक स्कोर द‍िया था. हालांक‍ि बीते साल उन्होंने एक इंटरव्यू में बताया था कि किशोर कुमार की फिल्म बढ़ती का नाम दाढ़ी से उन्होंने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया है. इसके बाद उनके खाते में बाजार बंद करो, चलते चलते, आप की खात‍िर, लहम के दो रंग, वारदात, नमक हलाल, शराबी, हिम्मतवाला, सत्यमेव जयते, आज का अर्जुन, थानेदार सहित कई फिल्मों के गाने आए. 2020 में बागी 3 का गाना बंकस बॉलीवुड में आख‍िरी गाना था. 

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement