डायरेक्टर बनने के बाद भोजपुरी फिल्मों के विलेन को मिल रहीं धमकी, हिम्मत कैसे हुई, काम नहीं मिलेगा अब

आजतक से बात करते हुए अवधेश मिश्रा कहते हैं, ‘मैंने जब से फिल्म जुगनू का निर्देशन किया है तब से मेरे सारे अपने पराए हो गए हैं, इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे डायरेक्शन पर बधाई देना तो दूर मुझे ही उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया है. मेरे एक्टर मित्र, डायरेक्टर और इंडस्ट्री से जुड़े बाकी दूसरे प्रभावशाली लोग जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, सब मेरे विरोध में खड़े हैं.'

Advertisement
फिल्म जुगनू फिल्म जुगनू

जयदीप शुक्ला

  • मुंबई ,
  • 19 मई 2021,
  • अपडेटेड 2:31 PM IST

भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे खतरनाक विलेन कहे जाने वाले अवधेश मिश्रा अब निर्देशन के क्षेत्र में भी उतर चुके हैं. अवधेश की फिल्म जुगनू का ट्रेलर अभी कुछ दिनों पहले ही रिलीज हुआ है और इसे दर्शकों का भरपूर प्यार भी मिल रहा है. खास बात ये है कि फिल्म जुगनू के जरिए अवधेश भोजपुरी इंडस्ट्री में अपना डायरेक्टोरियल डेब्यू करने जा रहे हैं.

Advertisement

एक तरफ जहां फिल्म जुगनू को दर्शकों का इतना प्यार मिल रहा है वहीं दूसरी तरफ भोजपुरी इंडस्ट्री के कई बड़े सितारे और डायरेक्टर अवधेश मिश्रा के विरोध में खड़े हो गए हैं, जो नहीं चाहते हैं कि अवधेश डायरेक्टर बन फिल्मों के निर्देशन में उतरें.
 

अवधेश मिश्रा ने कहा ये
आजतक से बात करते हुए अवधेश मिश्रा कहते हैं, ‘मैंने जब से फिल्म जुगनू का निर्देशन किया है तब से मेरे सारे अपने पराए हो गए हैं, इंडस्ट्री के लोगों ने मेरे डायरेक्शन पर बधाई देना तो दूर मुझे ही उल्टा-सीधा कहना शुरू कर दिया है. मेरे एक्टर मित्र, डायरेक्टर और इंडस्ट्री से जुड़े बाकी दूसरे प्रभावशाली लोग जिनका मैं नाम नहीं लेना चाहता हूं, सब मेरे विरोध में खड़े हैं, कई लोगों ने तो मुझे यहां तक कह दिया है कि अब तुम्हें भोजपुरी इंडस्ट्री में कोई काम नहीं देगा, तुमने फिल्म का निर्देशन कैसे कर लिया, तुम्हारी हिम्मत कैसे हुई.’

Advertisement

टाइगर श्रॉफ की बहन कृष्णा ने कराया बिकिनी शूट, फ्लॉन्ट किए टैटू

 

लगा फिल्म की स्टोरी चुराने का इल्जाम

बेहद दुखी मन से अवधेश मिश्रा ने हमें बताया, ‘भोजपुरी इंडस्ट्री के अंदर ऐसा भम्र फैलाया जा रहा है कि अगर तुम अवधेश को अपनी फिल्म में लोगे तो ये तुम्हारी फिल्म की स्क्रिप्ट चोरी कर लेगा और मुझ पर ये भी इल्जाम लगाया गया है कि मैंने फिल्म जुगनू की स्टोरी भी किसी की चुराई है. आप यकीन मानिए की इस फिल्म को बनाने के बाद से अब तक मैं इतना कुछ झेल चुका हूं, इतनी बेइज्जती और प्रताड़ना सह चुका हूं कि अब मेरे अंदर का साहस बढ़ गया है, और मैं जिद पर आया गया हूं कि मैं आगे भी और फिल्मों का निर्देशन करुंगा और भोजपुरी की अश्लील छवि को बदलने की कोशिश करुंगा.’

जब शादी से पहले इन एक्ट्रेस की मांग में दिखा सिंदूर, देखकर फैंस हुए दंग

 
अवधेश मिश्रा कहते हैं, ‘मेरी फिल्म जुगनू मासूम संवेदनाओं की कसक है और मुझे इस बात की बेहद खुशी है कि दर्शकों को मेरी फिल्म जुगनू का ट्रेलर काफी पसंद आया अब ये रिलीज कब होगी इस बारे में फिल्म के प्रोड्यूसर रत्नाकर जी ही बता सकते हैं इसके बाद मेरे ही निर्देशन में एक फिल्म और बन रही है जिसका नाम है ‘बाबुल’ और उस फिल्म का बजट काफी ज्यादा है लेकिन रत्नाकर जी कृपा से हम जल्द ही उस फिल्म की शूटिंग भी शुरू करेंगे.’

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement