ट्विटर पर इस मामले में सलमान-अक्षय से भी आगे निकल गए अमिताभ बच्चन!

अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है. वे पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  हैं. जी हां, इस समय अमिताभ के 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं.

Advertisement
अमिताभ बच्चन अमिताभ बच्चन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 20 अगस्त 2020,
  • अपडेटेड 6:26 PM IST

सदी के महानायक अमिताभ बच्चन सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहते हैं. उनका रोज फैन्स से रूबरू होना, अलग-अलग बातें शेयर करना सभी को खूब पसंद आता है. इसके अलावा अमिताभ खुद का ब्लॉग भी लिखते हैं. वे उस काम में भी काफी आगे हैं.

ट्विटर की दुनिया में अमिताभ ने रचा कीर्तिमान

अब खबर आई है कि अमिताभ बच्चन ने सोशल मीडिया की दुनिया में नया कीर्तिमान रच दिया है. वे पहले भारतीय अभिनेता हैं जिनके ट्विटर पर सबसे ज्यादा फॉलोअर्स  हैं. जी हां, इस समय अमिताभ के 43.8 मिलियन फॉलोअर्स हो गए हैं. वे इस मामले में अब सलमान, अक्षय और शाहरुख से भी आगे निकल गए हैं. वे इस कड़ी में बादशाह बन गए हैं.

Advertisement

जब अमिताभ बच्चन को भी अपनी इस सफलता का अहसास हुआ तो उन्होंने सोशल मीडिया के जरिए ही अपनी खुशी का इजहार किया. उन्होंने लिखा- सभी फॉलोअर्स, दोस्तों के अपार प्यार के लिए दिल से शुक्रिया. अब अमिताभ का ये पोस्ट छोटा जरूर है, लेकिन उन्होंने कम शब्दों में अपने दिल की बात फैन्स तक पहुंचा दी है.

वैसे अमिताभ बच्चन की ये सफलता हैरान नहीं करती है. एक्टर जिस अंदाज में और जिस सक्रियता से सोशल मीडिया पर लगातार एक्टिव रहते हैं, उसे देखते हुए वे आने वाले समय में और भी कई रिकॉड तोड़ सकते हैं. मालूम हो कि इस समय सलमान खान के 41.4 मिलियन फॉलोअर्स हैं, वहीं शाहरुख के 40.9 मिलियन और अक्षय के 38.2 मिलियन. ऐसे में अमिताभ इस रेस में काफी आगे निकल गए हैं.

Advertisement

शुरू होगी कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग

वर्क फ्रंट पर अमिताभ बच्चन को पिछली बार फिल्म गुलाबो सिताबो में देखा गया था. फिल्म को दर्शकों का बढ़िया रिस्पॉन्स मिला था. खबर तो ऐसी भी आ रही हैं कि अमिताभ कोरोना से जंग जीतने के बाद अब कौन बनेगा करोड़पति की शूटिंग भी शुरू कर सकते हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement