Russia Ukraine War: यूक्रेन तुम्हारे लिए खेल है' शो ने 33 साल पहले दिखाई थी यूक्रेनियंस की हिम्मत, वायरल

Seinfeld एक अमेर‍िकन सिटकॉम है जो 1989 से लेकर 1998 तक चला था. यह सीन यूक्रेन‍ियन्स के जोश को दर्शाता है जो अपने देश को कमजोर बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं.

Advertisement
Seinfeld Seinfeld

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 02 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 3:33 PM IST
  • Seinfeld शो का सीन वायरल
  • यूक्रेन‍ियंस की हिम्मत का परफेक्ट उदाहरण

रूस और यूक्रेन के बीच जंग के हालात में यूक्रेन की जनता ने भी हथ‍ियार उठा लिए हैं. यूक्रेन की आवाम ने अपने देश की सुरक्षा के लिए अपनी तत्परता दिखाई है. लेक‍िन क्या आपको मालूम है यूक्रेन‍ियंस के इस जोश को कई साल पहले अमेर‍िकन सिटकॉम Seinfeld में दिखाया जा चुका है. शो का एक सीन यूक्रेन‍ियंस के मौजूदा हाल को सटीक बयां करता है. 

Advertisement

Seinfeld का यह सीन काफी वायरल हो रहा है. इस सीन में क्रेमर और न्यूमैन (कैरेक्टर्स के नाम) एक सबवे में बैठकर कोई गेम खेलते हैं. उन्होंने अपने लैप पर एक बोर्ड गेम रखा होता है जिसमें वे दोनों दुन‍िया में हुकूमत करने वाले देशों को लेकर बहस करते दिखाई देते हैं. बहस में क्रेमर वेस्टर्न यूरोप की हुकूमत पर अपना प्वाइंट रखता है. इस प्वाइंट पर वह अपनी जीत का जश्न मनाने ही वाला होता है कि न्यूमैन कहता है- 'मैं अभी हारा नहीं हूं क्योंक‍ि मेरे पास अभी भी यूक्रेन में सेना है.'

Ukraine Russia War: जिस देश पर है पुतिन की नजर, उस देश से हैं इन मशहूर स्टार्स का कनेक्शन

क्रेमर यूक्रेन को लेकर मजाक उड़ाने लगता है. वह यूक्रेन को कमजोर बताता है. क्रेमर और न्यूमैन की यह बात पास में खड़ा एक शख्स सुन रहा होता है. जैसे ही शख्स यूक्रेन को कमजोर बताने वाली लाइन सुनता है, वह भड़क जाता है. वह गुस्से में घूरते हुए कहता है 'मैं यूक्रेन से हूं.' क्रेमर सफाई देता है कि वे गेम खेल रहे हैं. गेम का नाम सुन शख्स और भी भड़क जाता है. वह गुस्से में कहता है 'यूक्रेन तुम्हारे लिए खेल है'. और क्रेमर और न्यूमैन का बोर्ड गेम उलट देता है. 

Advertisement

कौन हैं यूक्रेन में जान की बाजी लगा कर डॉक्यूमेंट्री शूट कर रहा ये शख्स, मडोना के रह चुके पति

33 साल पहले रिलीज हुआ था ये शो 

Seinfeld एक अमेर‍िकन सिटकॉम है जो 1989 से लेकर 1998 तक चला था. यह सीन यूक्रेन‍ियन्स के जोश को दर्शाता है जो अपने देश को कमजोर बताने वालों को मुंहतोड़ जवाब देते हैं. वर्तमान में देखा जाए तो यूक्रेन ने वाकई रूस जैसे विशाल देश को कड़ी टक्कर दी है. यूक्रेन रूस के सामने डटा हुआ है और हथ‍ियार डालने के पक्ष में नहीं है.

 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement