अजय देवगन के लिए आज का दिन काफी स्पेशल है. 20 अप्रैल को उनकी बेटी न्यासा का बर्थडे है. दूसरा अजय ने अपने नए प्रोजक्ट को लेकर अनाउंसमेंट की है. वो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर डेब्यू करने जा रहे हैं. उन्होंने क्राइम थ्रिलर रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस का मोशन पोस्टर रिलीज किया है.
अजय के नए प्रोजेक्ट की अनाउंसमेंट
अजय ने इंस्टाग्राम पर पोस्टर शेयर करते हुए लिखा- क्राइम थ्रिलर रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस को अनाउंस करते हुए मुझे खुशी हो रही है. ये किलर होने वाली है.
इस शो में अजय देवगन इंटेंस और बहादुर कॉप के अवतार में नजर आने वाले हैं. ये सीरीज जल्द ही प्रोडक्शन में आने वाली है और इसे मुंबई के आइकॉनिक स्थानों पर शूट किया जाएगा. इस सीरीज़ का निर्माण एप्लॉज एंटरटेनमेंट और बीबीसी स्टूडियोज मिलकर कर रहे हैं. रुद्र- द ज ऑफ डार्कनेस ब्रिटिश साइकोलॉजिकल क्राइम ड्रामा सीरीज़ लूथर (Luther) का भारतीय रूपांतरण है.
इसके बारे में बात करते हुए अजय ने कहा- 'मेरी हमेशा यूनिक स्टोरी और अच्छे टेलेंट को दिखाने की कोशिश रही है. डिजिटल वर्ल्ड मुझे एक्साइट करता है और मैं काम करने के लिए एक्साइटेड हूं. रुद्र: द एज ऑफ डार्कनेस काफी इंटरेस्टिंग स्टोरी है. स्क्रीन पर कॉप का रोल प्ले करना मेरे लिए नया नहीं है, लेकिन इस बार कैरेक्टर काफी इंटेंस-डार्क है.'
ये है अजय की अपकमिंग फिल्में
फिल्मों की बात करें तो अजय देवगन आरआरआर, मैदान, गंगूबाई काठियावाड़ी, मैदान और मेडे में नजर आएंगे. अजय की पिछली फिल्म तानाजी को भी शानदार रिस्पॉन्स मिला था.
aajtak.in