'असल जिंदगी में मैं बेवफा नहीं हूं', नोरा फतेही ने प्यार और पार्टनर को लेकर कही ये बात 

रोमांटिक सिंगल गानों में अपनी खूबसूरती और दमदार डांसिंग से लोगों के दिलों पर राज करने वाली नोरा फतेही प्यार को लेकर असल जिंदगी में क्या सोचती हैं और अपने फ्यूचर पार्टनर में क्या क्वालिटी देखती हैं, हमसे शेयर कर रही हैं.

Advertisement
नोरा फतेही नोरा फतेही

नेहा वर्मा

  • मुंबई,
  • 21 जनवरी 2023,
  • अपडेटेड 7:57 AM IST

नोरा फतेही के साथ यह संयोग कहें कि वो जितनी भी म्यूजिक वीडियोज में नजर आई हैं, ज्यादातर वीडियोज में उनका अवतार 'बेफवा गर्लफ्रेंड' वाला रहा है. ऐसे में दर्शकों के बीच बन रही इमेज से नोरा खुद परेशान हैं. हालिया रिलीज सॉन्ग 'अच्छा सिला दिया' में भी नोरा एक ऐसी पत्नी बनी हैं, जो अपने पार्टनर का मर्डर कर देती हैं. 

Advertisement

जब नोरा से जानना चाहा कि असल जिंदगी में कभी उन्होंने किसी को धोखा दिया है. इसके जवाब में कहती हैं, असल जिंदगी में मैं बेवफा लड़की बिलकुल भी नहीं हूं. यह अजीब बात है कि मैंने जितने भी सिंगल्स सॉन्ग किए हैं, उसमें वैसी लड़की ही बनी हूं, जो धोखा देती है और लड़के को अकेला छोड़ जाती है. रही बात मेरी जिंदगी की, तो इसके उलट मैंने कई बार धोखा खाया है. भगवान का शुक्र है कि अभी तक किसी ने मुझे इस तरह से बर्बाद नहीं किया है, जैसा गानों में दिखाया गया है.

 

रोमांटिक गानों में नजर आने वालीं नोरा फिलहाल सिंगल हैं. अपने फ्यूचर पार्टनर में नोरा क्या क्वालिटी देखती हैं. इस सवाल के जवाब में नोरा कहती हैं, यह बहुत ही दिलचस्प सवाल है. वैसे मैं चाहती हूं कि मेरा फ्यूचर पार्टनर ईमानदार और मेहनती तो जरूर हो और सबसे बड़ी बात वो मुझसे बहुत प्यार करे. 

Advertisement

सिंगल्स गानों की क्वीन टैग पर मिले रिएक्ट करते हुए नोरा कहती हैं, मैंने जो भी सिंगल्स किए हैं, इसमें मुझसे ज्यादा बाकी लोगों का भी एफर्ट होता है. एक पूरी टीम इस पर काम करती है. मैं खुश हूं कि लोगों को मेरे गाने पसंद आते हैं. वैसे भी मुझे एल्बम की खासियत यही लगती है कि मुझे इसमें एक्टिंग के साथ-साथ डांस भी करने का मौका मिलता है. यह मुझे एक आर्टिस्ट के तौर पर चैलेंज करता है. बस यही दुआ है कि आगे भी मेरे गानों पर फैंस ऐसे ही प्यार लुटाते रहे. 

बता दें, पिछले दिनों नोरा फतेही का अच्छा सिला दिया सॉन्ग सिंगल रिलीज हुआ है. इस गाने में नोरा के साथ राजकुमार राव म्यूजिक एल्बम डेब्यू कर रहे हैं. गाने को बी प्राक ने गाया है और लिरिक्स जानी द्वारा लिखे गए हैं.  

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement