किसानों के समर्थन में धर्मेंद्र, बोले- मिले इंसाफ, जी जान से करता हूं अरदास

धर्मेंद्र ने ट्विटर पर किसानों की फोटो शेयर करते हुए लिखा-आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए. जी जान से अरदास करता हूं. हर एक नेक रूह को सुकून मिल जाएगा.

Advertisement
धर्मेंद्र धर्मेंद्र

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 04 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 10:17 AM IST

बॉलीवुड एक्टर धर्मेंद्र किसानों के सपोर्ट में हैं. सोशल मीडिया पर भी वो पोस्ट कर किसानों के लिए इंसाफ की मांग कर रहे हैं. सोमवार को धर्मेंद्र ने ट्विटर पर किसानों की फोटो शेयर करते हुए लिखा- आज, मेरे किसान भाइयों को इंसाफ मिल जाए. जी जान से अरदास करता हूं. हर एक नेक रूह को सुकून मिल जाएगा. 

बता दें कि किसान 26 नवंबर से दिल्ली बॉर्डर पर बैठे हैं. केंद्र सरकार के साथ अभी तक उकी सात दौर की वार्ता हो चुकी है. सोमवार को एक बार फिर किसान नेता और केंद्रीय मंत्री दिल्ली के विज्ञान भवन में दोपहर 2 बजे मिलेंगे.

Advertisement

किसानों के समर्थन में धर्मेंद्र का ट्वीट
इससे पहले भी धर्मेंद्र ने किसानों के समर्थन में ट्वीट करते हुए लिखा था- मैं अपने किसान भाइयों की पीड़ा को देखकर बेहद दुखी हूं. सरकार को तेजी से समाधान करना चाहिए. 

जब ट्वीट डिलीट करने के चलते हुए ट्रोल
धर्मेंद्र एक तब ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे जब उन्होंने किसानों के समर्थन में किया ट्वीट डिलीट कर दिया था. धर्मेंद्र ने ट्वीट में लिखा था- 'सरकार से प्रार्थना है, किसान भाइयों की समस्या का कोई हल जल्दी निकाल लें, दिल्ली में कोरोना के केस बढ़ रहे हैं, दर्द होता है ये देखकर.' धर्मेंद्र का ये ट्वीट वायरल हो गया था. लेकिन फिर अचानक से धर्मेंद्र ने अपने इस ट्वीट को डिलीट कर दिया था. इसके बाद वो ट्रोल्स के निशाने पर आ गए थे.

Advertisement

बता दें कि इंडस्ट्री के कई स्टार्स किसानों के समर्थन में खड़े हैं. दिलजीत दोसांझ, प्रियंका चोपड़ा, सोनम कपूर, सोनू सूद, गिप्पी ग्रेवाल, तापसी पन्नू, रितेश देशमुख,जसबीर जस्सी, गुरदास मान, खेसारी लाल यादव जैसे सितारे भी किसानों के समर्थन में ट्वीट कर चुके हैं.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement