Pranjal Dahiya Haryanvi Song Nachungi DJ Floor pe: '52 गज का दामन' के बाद प्रांजल दहिया ने 'डीजे फ्लोर पे' लगाए जोरदार ठुमके

प्रांजल दह‍िया का यह हर‍ियाणवी सॉन्ग आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना रिलीज के वक्त था. इस बात का अंदाजा इसके व्यूज और लाइक्स से लगा सकते हैं. इस गाने को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं.

Advertisement
प्रांजल दह‍िया प्रांजल दह‍िया

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 09 मार्च 2022,
  • अपडेटेड 7:43 AM IST
  • प्रांजल दह‍िया के गाने के चर्चे
  • नाचूंगी डीजे फ्लोर पे गाना वायरल

हर‍ियाणा की पॉपुलर सिंगर प्रांजल दह‍िया (Pranjal Dahiya) का एक गाना इन दिनों सुर्ख‍ियों में हैं. उनका गाना 'नाचूंगी डीजे फ्लोर पे' (Nachungi DJ floor pe) सोशल मीड‍िया पर धूम मचा रहा है. गाने के बोल, इसकी धुन के साथ सिंगर प्रांजल का डांस गाने की रौनक बढ़ा रहा है. इस गाने को अब तक 10 करोड़ से भी ज्यादा व्यूज मिल चुके हैं. 

Advertisement

जनवरी 2020 को रिलीज प्रांजल दह‍िया का यह हर‍ियाणवी सॉन्ग आज भी उतना ही पॉपुलर है जितना रिलीज के वक्त था. इस बात का अंदाजा इसके व्यूज और लाइक्स से लगा सकते हैं. गाने में प्रांजल दह‍िया के साथ सच‍िन गहल्यान और गहल्यान साहब भी नजर आए. गाने के बोल के साथ प्रांजल के डांस मूव्स ब‍िल्कुल परफेक्ट नजर आ रहे हैं.

फैंस को पसंद आया 'व्हाइट व्हाइट लहंगा' में Pawan Singh का रोमांटिक अंदाज, एक दिन में मिले 5 मिलियन व्यूज

इस गाने का म्यूज‍िक र‍ियाजी ने दिया है जबक‍ि बोल आरबी गुर्जर ने. गाने को गहल्यान साहब और अंजल‍ि ने आवाज दी है. इस म्यूज‍िक वीड‍ियो का डायरेक्शन साह‍िल संधू ने किया है. 

हरियाणवी सिंगर Sapna Choudhary हुईं अस्पताल में भर्ती, आया हेल्थ अपडेट

कौन हैं प्रांजल दह‍िया? 

हर‍ियाणा के फरीदाबाद में जन्मीं प्रांजल दह‍िया को ट‍िक-टॉक से लोकप्र‍ियता मिली. धीरे-धीरे उन्हें लोग जानने लगे और उन्होंने हर‍ियाणा म्यूज‍िक इंडस्ट्री में जगह बनाई. उनके गाने '52 गज का दामन' और 'लल्ला लल्ला लोरी' यूट्यूब पर रिकॉर्ड बना चुके हैं. शादी हो या पार्टी प्रांजल दह‍िया के ये गाने हर जगह सुनने को मिलते हैं.  

Advertisement


 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement