साल 2021 में हॉलीवुड एक्टर जैक एफ्रॉन (Zac Efron) के खूब चर्चे हुए थे. अप्रैल 2021 में जैक एफ्रॉन ने अपना एक वीडियो फेसबुक पर शेयर किया था जब फैंस ने उनके चेहरे पर बड़े बदलाव नोटिस किए. अपने वीडियो में आर्टिस्ट बिल नाय (Bill Nye) के अर्थ डे म्यूजिकल को जैक एफ्रॉन प्रमोट कर रहे थे. वीडियो में उनका चेहरा बेहद अलग नजर आ रहा था. ऐसे में अनुमान लगाया गया था कि जैक ने प्लास्टिक सर्जरी करवा ली है. अब अपने नए इंटरव्यू में जैक एफ्रॉन ने इसकी सच्चाई बताई है.
क्या जैक ने करवाई सर्जरी?
जैक एफ्रॉन का वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर हलचल मच गई थी. सोशल मीडिया यूजर्स और एक्टर के फैंस इस बात को लेकर लगातार बात कर रहे थे कि कहीं जैक ने अपने चेहरे की कॉस्मेटिक सर्जरी तो नहीं कराई है. लोगों का मानना था कि उन्होंने अपने जॉ यानी जबड़े को बढ़वा लिया है. अब जैक एफ्रॉन ने बताया है कि ऐसा कुछ नहीं है.
डेढ़ साल में लगी इतनी चोटें
अब मेंस हेल्थ मैगजीन के साथ अपने नए इंटरव्यू में जैक ने बताया था कि उनका जबड़ा बड़ा इसलिए लग रहा था, क्योंकि उन्हें चोट लगी हुई थी. इंटरव्यू में 34 साल के जैक एफ्रॉन ने बताया कि उनके चेहरे पर चोट पिछले डेढ़ साल के अंदर लगी थी. इस समय में उनकी एसीएल मसल में चोट लगी थी, कंधा उतर गया था, कलाई टूट गई थी और कमर में भी चोट लगी थी. जैक कहते हैं कि उनके चेहरे पर लगी चोट पूरी तरह से एक्सीडेंट था.
जैक एफ्रॉन कहते हैं कि वह अपने घर में मोजे पहनकर दौड़ रहे थे. इस बीच वह अचानक फिसले और उनका चेहरा जाकर ग्रेनाइट से बने फव्वारे के किनारे पर जा लगा और वह बेहोश हो गए. जब जैक को होश आया तो उनकी ठोड़ी की हड्डी उनके चेहरे से अलग हो गई थी. उन्होंने बताया कि वह अपने चेहरे को पहले जैसा करने के लिए फिजिकल थेरेपी करते हैं. लेकिन कुछ समय के लिए उन्हें थेरेपी को रोक दिया था, जिसकी वजह से उनकी masseter muscles, जिससे आप चबाते हैं सूज गई थीं.
जब जैक एफ्रॉन ने अपना वीडियो शेयर किया तब वह ऑस्ट्रेलिया में थे और फिजिकल थेरेपी नहीं ले रहे थे. तभी उन्होंने उस वीडियो को शेयर किया था, जिसकी वजह से प्लास्टिक सर्जरी की अफवाहें उड़ीं. जैक ने कहा, 'मेरी मसल बहुत बड़ी हो गई थी. बहुत बहुत ज्यादा बड़ी.' उन्होंने यह भी कहा कि उनके जबड़े का साइज देखने के बाद सोशल मीडिया पर इसकी चर्चा हो रही है. उनकी मां ने उन्हें कॉल कर प्लास्टिक सर्जरी की बात के बारे में पूछा था, जिसके बाद उन्हें पता चला कि इंटरनेट पर उनके जबड़े को लेकर चर्चा हो रही है.
जैक एफ्रॉन को अफवाहों से नहीं पड़ता फर्क
जैक एफ्रॉन के मुताबिक, वह सोशल मीडिया पर अपने लिए होने वाली गॉसिप के बारे में ज्यादा नहीं सोचते. उन्होंने कहा, 'अगर मैं इस बात की उतनी कद्र करता कि लोग मेरे बारे में क्या सोचते हैं, जितना लोगों को लगता है मैं करता हूं, तो मैं काम करने लायक ही नहीं रहता.' जैक एफ्रॉन को फिल्म 'हाई स्कूल म्यूजिकल' और 'बेवॉच' के लिए जाना जाता है. उन्हें पिछली बार फिल्म 'फायरस्टार्टर' में देखा गया था.
aajtak.in