अमेरिकन एक्ट्रेस सिडनी स्वीनी ने फिल्म इडंस्ट्री के डबल स्टैंडर्ड्स को एक्सपोज किया है. उनका कहना है कि इंडस्ट्री में मेल एक्टर्स की न्यूड सीन्स करने पर तारीफ की जाती है. वही फीमेल्स को लेकर अलग नजरिया रखा जाता है.
इंडस्ट्री को दोगला चेहरा दिखाया
Cosmopolitan UK को दिए इंटरव्यू में सिडनी स्वीनी से Euphoria के फिनाले सीजन में न्यूड सीन्स को लेकर सवाल किए गए. इसके जवाब में सिडनी स्वीनी बोलीं- मैं इससे डिसकनेक्ट हो चुकी हूं. जब फिल्म The Voyeurs के Cassie या Pippa के लिए मुझे टैग किया जाता है तो मुझे लगता है ये उनके न्यूड्स हैं सिडनी के न्यूड्स नहीं. जब इनमें से एक सीन को आप फिल्म करते हैं वो काफी टेक्निकल होता है रोमांटिक नहीं. जब मैंने The Voyeurs को पहली बार देखा, मुझे आश्चर्य हुआ कि मैंने इतना सब किया है. मैंने उन सेलेब्स को रिसर्च किया जिन्होंने न्यूड सीन्स किए थे. ताकि मैं खुद को बेहतर महसूस करा सकूं.
''दुनिया के फेमस मेल एक्टर्स की न्यूड सीन्स को लेकर घंटों की कंपाइलेशन है, जिन्होंने अपने काम के लिए ऑस्कर जीता है. उनकी इसके लिए तारीफ हुई है. लेकिन जब यही सीन्स फीमेल करती है तो उन्हें डीग्रेड किया जाता है. ये डबल स्टैंडर्ड है. मुझे उम्मीद है इसे बदलने में मैंने थोड़ी सी भूमिका निभाई हो.''
सिडनी खोल रही अपना प्रोडक्शन हाउस
सिडनी जानी मानी एक्ट्रेस हैं. वे अपनी प्रोडक्शन कंपनी फिफ्टी फिफ्टी फिल्म्स शुरू करने वाली हैं. इसके बारे में सिडनी ने कहा- इंडस्ट्री में लोग कहते हैं कि वे यंग फीमेल की आवाज को सपोर्ट करते हैं. लेकिन अभी तक मैं इसके लिए लड़ रही हूं. मुझे कहा गया कि मुझे क्रेडिट नहीं मिल सकता. ऐसा कहने वाली महिलाएं ही थीं. ये शॉकिंग था. पर मैं भरोसा करती हूं कि मैं इसके लायक हूं. मेरी अपनी थ्योरी है. मैं जो चीज बना रही हूं उसपर मुझे मेरी कंपनी का नाम नहीं मिल पाता.
aajtak.in