फिर चर्चा में पॉप स्टार रिहाना, इस बार ट्वीट नहीं नया हेयरकट है वजह

सिंगर की हेयर स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रही है. फिलिक्स हेयरस्टाइल रिहाना पर काफी जंच रही हैं. सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट युसेफ ने रिहाना की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Making Magic. उन्होंने रिहाना के इस शानदार लुक को बनाया.

Advertisement
रिहाना रिहाना

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 02 मार्च 2021,
  • अपडेटेड 12:46 PM IST

पॉप स्टार रिहाना किसी न किसी कारण से चर्चा में बनी रहती हैं. इन दिनों वो अपने न्यू हेयरकट के चलते सुर्खियां बटोर रही हैं. सिंगर ने अपने लॉन्जरी लेबल  Savage x Fenty के लिए स्प्रिंग फोटोशूट कराया है. फोटोशूट के लिए उन्होंने फ्लोरल बिकिनी में पोज दिए हैं.

चर्चा में रिहाना का हेयरकट
सिंगर की हेयर स्टाइल काफी अट्रैक्टिव लग रही है. फिलिक्स हेयरस्टाइल रिहाना पर काफी जंच रही हैं. सेलिब्रिटी हेयरस्टाइलिस्ट युसेफ ने रिहाना की फोटोज शेयर करते हुए लिखा- Making Magic. उन्होंने रिहाना के इस शानदार लुक को बनाया. 

Advertisement

रिहाना ने खुद भी इस फोटोशूट की झलक शेयर की है. उन्होंने लिखा- savage af. don’t trip

जब फोटोशूट की वजह से ट्रोल हुईं रिहाना
बता दें कि कुछ समय पहले रिहाना ने एक फोटोशूट की तस्वीर शेयर की थी. इस तस्वीर के रिहाना ने टॉपलेस पोज दिया था. इसी के साथ उन्होंने कई एक्सेसरीज भी कैरी की हुई थीं. उन्होंने गले में भगवान गणेश का पेंडेंट भी पहना था, जिसकी वजह से वो ट्रोल्स के भी निशाने पर आ गई थीं.   

मालूम हो कि इससे पहले भी रिहाना ने अपने वर्चुअल रनवे शो Savage X Fenty में लॉन्जरी कलेक्शन को दिखाया गया था. इस शो के लिए गाने Doom को इस्तेमाल किया था. इस गाने में इस्लाम की हदीस हैं. हदीस वो बातें हैं, जो पैगम्बर ने कही थे. हदीस को एक लॉन्जरी फैशन शो में इस्तेमाल होता देख सोशल मीडिया पर यूजर्स ने नाराजगी जताई थी. इसपर रिहाना ने माफी भी मांगी थी.   

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement