MET GALA में जेनिफर-बेन का रोमांटिक मोमेंट, मास्क पहनकर किया KISS, फोटोज वायरल

इवेंट में जेनिफर डिजाइनर Ralph Lauren के ब्राउन डीप नेक गाउन में नजर आईं. उन्होंने मैचिंग मास्क, Faux Fur,विंटेज एक्सेसरीज, सिल्वर कफ और सिल्वर जूलरी पहना था. वहीं बेन फॉर्मल सूट में नजर आ. उन्होंने भी ब्लैक मास्क पहना था. दोनों इवेंट में साथ पहुंचे और फ‍िर कैमरे पर पोज दिया.

Advertisement
जेनिफर लोपेज-बेन अफ्लेक जेनिफर लोपेज-बेन अफ्लेक

aajtak.in

  • नई द‍िल्ली ,
  • 14 सितंबर 2021,
  • अपडेटेड 11:20 AM IST
  • जेनिफर-बेन ने इवेंट में की श‍िरकत
  • कपल का रोमांट‍िक मोमेंट कैमरे में कैद
  • मास्क पहनकर किया क‍िस

मेट गाला 2021 में सितारों की चकाचौंध पर दुनियाभर के फैंस की नजरें गड़ी हुई है. एक से बढ़कर एक फैशनेबल डिजाइन्स और कपल्स की मौजूदगी लाइमलाइट में है. इस खास मौके पर जेनिफर लोपेज और बॉयफ्रेंड बेन अफ्लेक अपने पैशनेट लव को दुनिया के सामने रखने में कोई कसर नहीं छोड़ी. दोनों ने शो में श‍िरकत की और इस दौरान मास्क पहने हुए दोनों किस करते हुए नजर आए. 

Advertisement

इवेंट में जेनिफर डिजाइनर Ralph Lauren के ब्राउन डीप नेक गाउन में नजर आईं. उन्होंने मैचिंग मास्क, Faux Fur,विंटेज एक्सेसरीज, सिल्वर कफ और सिल्वर जूलरी पहना था. वहीं बेन फॉर्मल सूट में नजर आ. उन्होंने भी ब्लैक मास्क पहना था. दोनों इवेंट में साथ पहुंचे और फ‍िर कैमरे पर पोज दिया. इस दौरान बेन और जेनिफर ने एक-दूसरे को मास्क के पीछे से ही किस भी किया. उनका यह एडोरेबल मोमेंट खूब सुर्ख‍ियां बटोर रहा है. 

फैन ने की जेनिफर लोपेज संग फोटो लेने की कोशिश, बॉयफ्रेंड बेन एफ्लेक ने मारा धक्का, Video

वेनिस फ‍िल्म फेस्ट‍िवल में किया रेड कारपेट वॉक 

इस इवेंट से पहले कपल वेनिस फ‍िल्म फेस्ट‍िवल में भी हाथ में हाथ डाले नजर आए थे. उन्होंने एक साथ रेड कारपेट वॉक किया जिसकी तस्वीरें इंटरनेट पर छाई हुई थीं. बेनिफर ने कुछ महीनों पहले ही पब्ल‍िक अपीयरेंस देना शुरू किया है. उनके वेकेशन की फोटोज की सोशल मीड‍िया पर बाढ़ सी आ गई थी. 

Advertisement

18 साल बाद बेन एफ्लेक संग रेड कारपेट पर जेनिफर लोपेज, किसिंग वीडियो वायरल

जब बेन ने जेनिफर के फैन को मारा धक्का 

हाल ही में जेनिफर और बेन का एक वीड‍ियो भी वायरल हुआ था. दरअसल, एक फैन जेनिफर के बहुत नजदीक आकर उनके साथ सेल्फी लेने की कोश‍िश करने लगा था. यह देख बेन ने फैन को धक्का मारा और अपनी लेडीलव जेनिफर को सुरक्ष‍ित रखने की कोश‍िश की. जेनिफर के लिए बेन का यह प्रोटेक्ट‍िव नेचर फैंस को बहुत पसंद आया था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement