बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान की साल 2010 में आई फिल्म दबंग को कई कारणों से याद किया जाता है. इस फिल्म के डायलॉग से लेकर गाने तक सभी फैंस को खूब पसंद आया था और ये सुपरहिट फिल्म रही थी. फिल्म में मलाइका अरोड़ा ने आइटम नंबर मुन्नी बदनाम हुई में परफॉर्म किया था, जिसके चर्चे दूर-दूर तक आज भी हो रहे हैं.
मैडोना ने किया था मुन्नी बदनाम पर डांस
हाल ही में मुन्नी बदनाम हुई गाने को इंग्लैंड के स्कूल्ज के नए म्यूजिक करिकुलम में जोड़ा गया है. इस बात को लेकर मलाइका अरोड़ा ने खुशी जाहिर की थी और अब म्यूजिक कंपोजर ललित पंडित ने अपने इस गाने को लेकर खुशी जताई है. सिंगर ममता शर्मा द्वारा गाए इस गाने को ग्लोबल पैमाने पर पहचान मिलने पर ललित पंडित ने जूम से बात की. इस मौके पर उन्होंने बताया कि कैसे हॉलीवुड सिंगर मैडोना को भी उनका ये गाना बेहद पसंद है.
ललित पंडित ने बताया, ''जब हमारे इस गाने को रिलीज किया गया, उसके कुछ समय बाद मुझे बताया गया था कि मैडोना ने अपने न्यूयॉर्क के कॉन्सर्ट को खत्म किया था. कॉन्सर्ट खत्म करने के बाद वह अपनी टीम के साथ न्यूयॉर्क में द ब्लू नाम के क्लब में गई थीं. उस क्लब में मुन्नी बदनाम है गाना चल रहा था, उन्होंने इसे सुना और मुझे बताया गया है कि उन्होंने इस गाने पर कई बार डांस किया था.''
उन्होंने आगे बताया, ''मैडोना बार बार इस गाने को लगाने को बोल रही थीं. तो ये मेरे लिए अच्छी बात है कि मेरे गाने के साथ एक इंटरनेशनल वाकया जुड़ा हुआ है. उसके बाद हमारे इस गाने को उस साल कई अवॉर्ड्स भी मिले थे. हमारे लिए ये बहुत खुशी की बात थी.''
सुपरहिट हुई थी दबंग
फिल्म दबंग की बात करें तो इस फिल्म ने सोनाक्षी सिन्हा ने अपना बॉलीवुड डेब्यू किया था. उनका डायलॉग थप्पड़ से डर नहीं लगता काफी फेमस हुआ था. दबंग के म्यूजिक को ललित पंडित ने कंपोज किया था. फिल्म में सलमान खान, सोनाक्षी सिन्हा, अरबाज खान, डिंपल कपाड़िया, विनोद खन्ना, सोनू सूद संग अन्य थे. यह फिल्म सुपरहिट रही थी और इसका सीक्वल भी आया था. साल 2019 में सलमान खान, दबंग 3 के नाम से प्रीक्वल स्टोरी भी लेकर आए थे.
aajtak.in