टीवी शख्सियत किम कर्दाशियन तीसरी बार मां बनने वाली हैं. वो क्रिसमस से ठीक पहले अपने तीसरे बच्चे को जन्म दे सकती हैं. कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक़ किम और उनके पति रैपर कान्ये वेस्ट क्रिसमस के मौके पर अपने परिवार में नए सदस्य का स्वागत करने के लिए तैयार हैं. बता दें कि किम और कान्ये का यह बच्चा सेरोगेसी की मदद से पैदा होगा.
आईएएनएस की एक खबर के मुताबिक, बहुत जल्द कैलिफोर्निया की हिडन हिल्स में स्थित 2 करोड़ डॉलर की कीमत वाले अपने घर में प्रवेश करेंगे. दोनों अपने तीसरे बच्चे को जन्म देने वाली सरोगेट महिला के साथ करीबी संपर्क बनाए हुए हैं.
किम कर्दाशियन ने शेयर की NUDE PHOTO, सोशल मीडिया पर शुरू हुई बहस
पिछले दिनों किम ने एक शो के दौरान प्रेग्नेंसी की पुष्टि की थी. कहा यह भी जा रहा है कि किम तीसरे बच्चे के रूप में लड़की को जन्म देने वाली हैं.
किम कर्दशियां ने कहा- 4 साल की बेटी ट्रंप से बेहतर चला सकती है US
पिछले दिनों किम ने न्यूड फोटोज शेयर कर सोशल मीडिया पर धमाका कर दिया था. फोटो में वो एक पेड़ पर चढ़ी हुई नजर आ रही हैं. किम ने सिर्फ बूट पहने हुए हैं. इस फोटो पर उन्हें काफी ट्रोल होना पड़ा था.
अनुज कुमार शुक्ला