पाइरेट्स ऑफ कैरेबियन स्टार जॉनी डेप ने शुक्रवार को अपना डिवोर्स केस हारने के बाद वार्नर ब्रदर्स के 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' फ्रेंचाइजी से इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने सोशल मीडिया पर एक ऑफिशियल स्टेटमेंट जारी कर बताया कि वार्नर ब्रदर्स ने उनसे इंस्तीफा मांगा था जिसका मान रखते हुए उन्हें इस्तीफा दे दिया है. इस पोस्ट के बाद ट्विटर पर जॉनी के लिए फैंस उनके लिए न्याय की मांग करने लगे हैं. ट्विटर पर जॉनी के लिए #JusticeforJohnnyDepp ट्रेंड करने लगा है.
जॉनी ने इंस्टाग्राम पर बयान साझा किया है. इसके मुताबिक- 'मैं चाहता हूं कि आप ये जान लें कि मुझे वार्नर ब्रदर्स ने फैंटास्टिक बीस्ट्स में मेरे ग्रिडंलवाल्ड रोल से इस्तीफा देने के लिए कहा था. और मैंने उनके आग्रह का सम्मान किया और उनके अनुरोध पर सहमति जताई. अंत में मैं ये कहना चाहता हूं कि यूके (ब्रिटेन) की अदालत के फैसले से सच के लिए मेरी लड़ाई नहीं बदलने वाली है और मैं ये कंफर्म करना चाहता हूं मैं आगे भी अपील करने के प्लान में हूं. मेरा फैसला अभी भी मजबूत है और मैं मेरे खिलाफ लगे आरोपों को गलत साबित करने का पूरा इरादा रखता हूं. इस वक्त जो हो रहा है उससे मेरी जिंदगी और करियर को परिभाषित नहीं किया जा सकता'.
क्या कहा फैंस ने?
वार्नर ब्रदर्स द्वारा इस्तीफा मांगने की बात सुन जॉनी डेप के फैंस उनके सपोर्ट में खड़े हो गए हैं. फैंस ट्वीट कर रहे हैं- '100 परसेंट बॉयकॉटेड. वार्नर ब्रॉस. इन सारे आरोपों के बारे में उन्हें पहले से पता था, पर फिर भी उन्हें कास्ट किया. क्या उन्होंने वो सारे आरोप देखे और सुने हैं जो एंबर हर्ड ने जॉनी पर लगाए हैं. उन्हें उसे एक्वामैन से हटा देना चाहिए'.
एक फैन ने लिखा- 'एंबर हर्ड गाली देती है. अब जॉनी डेप घरेलू हिंसा के कारण अपना करियर गंवाने वाले हैं. उन्होंने एंबी हर्ड की वजह से दो आइकॉनिक रोल्स गंवा दिए. हम तब तक नहीं रुकेंगे जब तक जॉनी डेप को इंसाफ नहीं मिल जाता'.
मालूम हो कि जॉनी वार्नर ब्रदर्स की 'फैंटास्टिक बीस्ट्स' में खलनायक ग्रिंडलवाल्ड का किरदार निभा रहे थे. उनके इस किरदार को काफी पसंद किया जाता है. उनपर उनकी पूर्व पत्नी एंबर ने मारपीट करने का आरोप लगाया था. इस मामले को लेकर पिछले कई महीनों से अदालत में सुनवाई चल रही थी.
aajtak.in