जैकी चैन नई फिल्म में करेंगे बॉलीवुड डांस, ट्रेलर हुआ लांच

मार्शल आर्ट्स के एक से बढ़ कर एक दांव दिखाने वाले जैकी चैन फिल्म के एक गाने में बच्चों को बॉलीवुड डांस स्टेप्स सिखाते नजर आ रहे हैं.

Advertisement
जैकी चैन का बॉलीवुड डांस जैकी चैन का बॉलीवुड डांस

मेधा चावला

  • नई दिल्ली,
  • 31 दिसंबर 2016,
  • अपडेटेड 5:54 PM IST

जैकी चैन को कौन नहीं जानता, मार्शल आर्ट-कुंग फू एक्सपर्ट और मशहूर एक्टर जल्द ही अपनी आने वाली फिल्म में बॉलीवुड स्टाइल डांस करते दिखेंगे. फिल्म 'कुंग फू योगा' में जैकी चैन के साथ बॉलीवुड की दिशा पटानी, सोनू सूद और अमायरा दस्तूर भी नजर आएंगे.

जोधपुर में बॉलीवुड धुनों पर थि‍रक रहे हैं जैकी चैन

मार्शल आर्ट्स के एक से बढ़कर एक दांव दिखाने वाले जैकी चैन फिल्म के एक गाने में बच्चों को बॉलीवुड डांस स्टेप्स सीखाते नजर आ रहे हैं. हाल ही में इसका ट्रेलर रिलीज हुआ. फिल्म अगले साल 23 जनवरी को रिलीज हो रही है.

Advertisement

'कुंग फू योगा' की शूटिंग आइसलैंड के अलावा भारत के जयपुर में भी हुई है. फिल्म के एक गाने को बॉलीवुड की फरहा खान ने कोरियोग्राफ किया है.


Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement