बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टॉम हैंक्स स्टारर फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज

बॉलीवुड एक्टर इरफान खान और टॉम हैंक्स स्टारर फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. यह फिल्म अमेरिका से दो हफ्ते पहले यानी 14 अक्टूबर को भारत में रिलीज होगी.

Advertisement
'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 07 मई 2016,
  • अपडेटेड 12:38 PM IST

टॉम हैंक्स की फिल्म 'इन्फर्नो' का फर्स्ट पोस्टर रिलीज हो गया है. फिल्म में बॉलीवुड एक्टर इरफान खान भी नजर आएंगे. खास बात यह कि डैन ब्राउन की किताब 'इन्फर्नो' पर आधारित यह फिल्म अमेरिका से दो हफ्ते पहले यानी 14 अक्तूबर को भारत में रिलीज होगी.

फिल्म में टॉम रॉबर्ट लैंगडन के किरदार में नजर आएंगे. वह जाने-माने सिंबोलॉजिस्ट है. जब लैंगडन को इतालवी अस्पताल में होश आता है तो वह सायना ब्रुक्स (फेलिसिटी जोन्स) के साथ मिलकर टीम बनाते हैं. उनकी याद्दाश्त खो चुकी होती है. उन्हें लगता है कि डॉक्टर सायना उनकी यादें लौटाने में उनकी मदद कर सकेंगी.

Advertisement

वे दोनों मिलकर एक खतरनाक साजिश का पर्दाफाश करने के काम में जुट जाते हैं. इस फिल्म को रॉन हॉवर्ड ने डायरेक्ट किया है. बता दें कि इरफान बॉलीवुड के एकमात्र सितारे हैं जो हिंदी फिल्मों से ज्यादा काम हॉलीवुड में करते नजर आते हैं. उनकी पिछली फिल्म 'जुरासिक वर्ल्ड' ने बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी के झंडे गाड़े थे और अब इंतजार टॉम हैंक्स के साथ उनकी अगली फिल्म 'इन्फर्नो' का है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement