मदर्स डे पर हॉलीवुड की इस फिल्म में दिखेगा मां-बेटी का डेडली कॉम्बिनेशन

एक्शन-कॉमेडीफिल्म 'स्नैच्ड' 12 मई को मदर्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. मां-बेटी के प्यार की तो कई फिल्में अापने देखीं होंगी लेकिन इस खास दिन एक्शन की इस कहानी को देखने से बढ़िया और क्या ट्रीट हो सकती है...

Advertisement
फिल्म की स्टार कास्ट फिल्म की स्टार कास्ट

नरेंद्र सैनी

  • नई दिल्ली,
  • 08 फरवरी 2017,
  • अपडेटेड 4:31 PM IST

कल्पना करिए कि आपका ब्रेकअप हुआ है और आप इस दर्द को भुलाने के लिए छुट्टियों पर जाना चाहती हैं. ऐसे में आपसे बेहद प्यार करने वाली आपकी मम्मी साथ आ जाए तो क्या होगा? वो भी ऐसी मां जो ओवरकेयरिंग हो.

देखें ऑस्कर 2016 के वि‍जेताओं की पूरी लिस्ट...

हॉलीवुड फिल्म 'स्नैच्ड' की स्टोरी कुछ ऐसी ही है जिसमें मां-बेटी इक्वाडोर घूमने जाती हैं और वहां उनका अपहरण हो जाता है. उन उतार-चढ़ाव भरे सफर में मां-बेटी के रिश्ते के अलावा रोमांच का जबरदस्त पुट भी फिल्म में डाला गया है. पूरी कहानी जंगल में फिल्माई गई है.

Advertisement

Golden Globes 2017: 'ला ला लैंड' ने बनाया ये रिकॉर्ड

फिल्म में बेटी के किरदार में एमी शूमर है जबकि मां के किरदार में गोल्डी हॉन (प्राइवेट बेंजामिन फेम) हैं. फिल्म में जॉन कुसेक, वैंडा साइक्स और क्रिस्टोफर मेलोनी भी है. फिल्म के डायरेक्टर जोनाथन लेवाइन है. यह एक्शन-कॉमेडी फिल्म 12 मई यानी मदर्स डे के मौके पर रिलीज हो रही है. ऐसे में मां बेटी की ऐक्शन भरी कहानी से देखने से बढ़िया और क्या ट्रीट हो सकती है.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement