Game of Thrones सीजन 8 का टीजर र‍िलीज, इस दिन होगा ऑन एयर

Game of Thrones Season 8 टेलीविजन सीरीज गेम्स ऑफ थ्रोन्स के आने का इंतजार दर्शकों को हमेशा से रहता है.  अब ये इंतजार खत्म हो गया है. HBO ने सीरियल का एक टीजर जारी कर इस बात की जानकारी दी है कि इस साल ये सीरियल कब रिलीज किया जाएगा.

Advertisement
गेम ऑफ थ्रोन्स गेम ऑफ थ्रोन्स

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 14 जनवरी 2019,
  • अपडेटेड 8:38 AM IST

दुनियाभर में सबसे ज्यादा मशहूर टेलीविजन कार्यक्रम में से एक गेम ऑफ थ्रॉन्स का टीजर आ गया है. दुनिया में सबसे ज्यादा देखा जाने वाला ये कार्यक्रम अब अपने आखिरी पड़ाव में है. GoT का आठवां और आखिरी सीजन 14 अप्रैल को दुनिया के सामने होगा. 90 सेकेंड के इस ट्रेलर में सीरीज के तीन अहम किरदारों को दिखाया गया है, जो अपने पुश्तैनी घर में तलवार लिए घूम रहे हैं. ट्रेलर में ही हल्की झलक सफेद चादर की भी दिखाई गई है, यानी आइस. जिस चीज का सातों सीजन से फैन्स को इंतजार था. आखिरकार अंतिम सीजन में वो सामने आ रहा है.

Advertisement

HBO और GOT ने ऑफिशियल ट्विटर हैंडेल पर डेढ़ मिनट का एक टीजर जारी किया है. टीजर के साथ ही ये भी बता दिया गया है कि ये फेंटेसी ड्रामा 14 अप्रैल 2019 से ऑन एयर होगा. टीजर की बात करें तो इसमें बड़े ही सतही स्तर पर इस बात की जानकारी मिलती है कि फाइनल सीजन का अंत कैसा होगा. मगर टीजर से कोई बड़़ा खुलासा सामने नहीं आया है. इतना तो तय है कि टीजर के बाद दर्शकों के बीच सीजन 8 के ट्रेलर को लेकर उत्सुकता दोगुनी हो जाएगी.

2017 में GOT का 7वां सीजन रिलीज हुआ था मगर 2018 में नए सीजन को नहीं रिलीज किया गया. सीरियल अपने अंतिम पड़ाव पर पहुंच चुका है मगर अभी भी कई सारे ऐसे पहलू हैं जिन्हें 6 एपिसोड में सिमेट पाना प्रोड्यूसरों के लिए आसान नहीं है. आइरन थ्रोन पर कौन बैठेगा, Azor Ahai कौन है, CleganeBowl को कौन जीतेगा और Cersei को कौन मारेगा. ऐसे ही कई और सवालों के जवाब जानने के लिए दर्शक लंबे वक्त से बेचैन हैं.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement