वायरल हुईं एमा स्टोन की आपत्तिजनक तस्वीरें, एमा को आया गुस्सा

हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन उस समय गुस्से से लाल हो गईं, जब सप्ताह भर पहले उन्होंने अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के ऑनलाइन जारी होने का पता चला. एम्मा इन दिनों अभिनेता एंड्र्यू गारफिल्ड के साथ डेट कर रही हैं.

Advertisement
एमा स्टोन एमा स्टोन

aajtak.in

  • लॉस एंजेलिस,
  • 23 फरवरी 2014,
  • अपडेटेड 8:48 PM IST

हॉलीवुड अभिनेत्री एमा स्टोन उस समय गुस्से से लाल हो गईं, जब सप्ताह भर पहले उन्होंने अपनी कुछ आपत्तिजनक तस्वीरों के ऑनलाइन जारी होने का पता चला. एम्मा इन दिनों अभिनेता एंड्र्यू गारफिल्ड के साथ डेट कर रही हैं.

ऑनलाइन लीक हुई तस्वीरों में एमा बाथरूम के शीशे के सामने खड़ी मोबाइल से अपनी नग्न तस्वीर खींचती नजर आ रही हैं. वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के मुताबिक, अभिनेत्री तस्वीरें लीक होने से कतई खुश नहीं हैं.

Advertisement


वेबसाइट 'शोबिजस्पाई डॉट कॉम' के अनुसार, एक सूत्र ने कहा, 'यह कहना कि एमा मौज-मस्ती कर रही हैं, मामले को हल्के में लेना होगा. उन्होंने यह तस्वीरें उन्होंने निजी तौर पर खींची थीं, यहां तक कि उन्होंने यह तस्वीरें एंड्र्यू को भी नहीं भेजी थीं. तस्वीरें सार्वजनिक होने से वह खुद को अपमानित महसूस कर रही हैं.'

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement