The Gray Man के ट्रेलर में धनुष को मिला एक सीन, लेकिन इसके पीछे है बड़ा प्लान

द ग्रे मैन फिल्म में धनुष सुपरविलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जो रूसो ने एक ट्विटर इंटरेक्शन में बताया कि वह ग्रे मैन यूनिवर्स को कैसे बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धनुष का किरदार काफी दिलचस्प है और वह इसे लेकर स्पिन ऑफ बनाने का प्लान कर रहे हैं.

Advertisement
धनुष धनुष

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 12:07 PM IST
  • द ग्रे मैन का फैंस को है इंतजार
  • धनुष निभा रहे विलेन का रोल

हॉलीवुड फिल्म द ग्रे मैन का इंतजार फैंस लम्बे समय से कर रहे हैं. मार्वल के रूसो ब्रदर्स के निर्देशन में बनी यह फिल्म जल्द ही नेटफ्लिक्स पर रिलीज होने वाली है. इस फिल्म ने तमिल एक्टर धनुष अपना हॉलीवुड डेब्यू कर रहे हैं. अब रूसो ब्रदर्स ने बताया है कि धनुष के किरदार की अलग से स्पिन ऑफ फिल्म भी फैंस को देखने को मिल सकती है.

Advertisement

धनुष के किरदार बनेगा स्पिन ऑफ

द ग्रे मैन फिल्म में धनुष सुपरविलेन का किरदार निभा रहे हैं. ऐसे में जो रूसो ने एक ट्विटर इंटरेक्शन में बताया कि वह ग्रे मैन यूनिवर्स को कैसे बढ़ाने का प्लान बना रहे हैं. उन्होंने यह भी कहा कि धनुष का किरदार काफी दिलचस्प है और वह इसे लेकर स्पिन ऑफ बनाने का प्लान कर रहे हैं.

जो रूसो ने कहा, 'धनुष दुनिया के सबसे टॉप असैसिन का किरदार निभा रहे हैं. उन्हें रायन गोसलिंग के किरदार के पीछे भेजा जाता है. इस फिल्म में दो जबरदस्त फाइट्स करते नजर आएंगे. मैं और एंथनी, धनुष के फैंस हैं. हमने यह किरदार खास उनके लिए लिखा था. वह क्लासिक विलेन है, जो हीरो से लड़ने और फिल्म को उलझाने के लिए आता है. यह किरदार मजेदार है और अलग है. धनुष की कैमरा प्रेजेंस काफी बढ़िया है. उनका किरदार एक तरह से जादुई है. अगर दर्शकों को यह फिल्म पसंद आई तो हम इसे आगे लेकर जाएंगे. यह किरदार आगे बढ़ाने के लिए बढ़िया है.'

Advertisement

नई मुसीबत में Urfi Javed, एक्पाइरी तेल खाने से चेहरे का हाल हुआ ऐसा

फिल्म द ग्रे मैन में धनुष के साथ हॉलीवुड एक्टर क्रिस इवांस, रायन गॉसलिंग और एना दे अरमास लीड रोल में हैं. फिल्म का ट्रेलर थोड़े दिन पहले रिलीज हुआ है. फिल्म की कहानी रायन और क्रिस के किरदारों के बीच खेले जा रहे जिंदगी और मौत के खेल के इर्द गिर्द घूमती है. फिल्म में एक्सोटिक लोकेशन पर फिल्माया गया है और इसमें ढेर सारा एक्शन फैंस को देखने मिलने वाला है. कहा जा रहा है कि यह नेटफ्लिक्स की अभी तक की सबसे महंगी फिल्म है. 22 जुलाई को द ग्रे मैन नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement