Met Gala 2018: रेड ड्रेस में दीपिका का लुक Viral

न्यूयॉर्क में दीपिका पादुकोण पहुंची रेड ड्रेस में. देखें क्यों है एक्ट्रेस का ये लुक खास.

Advertisement
प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण प्रियंका चोपड़ा और दीपिका पादुकोण

पूजा बजाज

  • दिल्ली,
  • 08 मई 2018,
  • अपडेटेड 6:49 PM IST

न्यूयॉर्क में आयोजित मेट गाला 2018 में दीपिका पादुकोण का लुक चर्चा में आ गया है. देखें क्या है इस लुक में खास.

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण सोमवार को न्यूयॉर्क शहर में आयोजित मेट गाला इवेंट में शिरकत करने पहुंचीं. इस इवेंट में हर साल तमाम सेलेब्रिटीज 'मेट्रोपोलिटन म्यूजियम ऑफ आर्ट' के 'कॉस्ट्यूम इंस्टीट्यूट' के लिए फंड जमा करने को शिरकत करते हैं.

Advertisement

इस साल इस इवेंट की थीम "Heavenly Bodies: Fashion and the Catholic Imagination" रखी गई थी. दीपिका अमेरिकी फैशन डिजाइनर प्रबल गर्ग द्वारा डिजाइन किया गया रेड कलर का गाउन पहन कर पहुंची थीं. उन्होंने मोतियों और डायमंड्स से सजे टसाकी इयर रिंग्स और अंगूठी पहनी हुई थी.

हालांकि दीपिका के इस लुक को प्रियंका चोपड़ा के लुक ये इंस्पायरड माना जा रहा है. ऐसा इसलिए भी है क्योंकि पिछले साल प्रियंका चोपड़ा भी इससे मिलती जुलती पोशाक पहन कर पहुंची थीं. दीपिका पहली बार साल 2017 में मेट गाला में नजर आई थीं, हालांकि उस वक्त उन्होंने अपने लुक्स के साथ कुछ खास डिफरेंट एक्सपेरिमेंट नहीं किया था. लेकिन इस साल वह बेहद कम ज्वैलरी के साथ थाई-हाई स्लिट ड्रेस में दिखाई दीं.

दीपिका की मेट गाला इवेंट की ये तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर की जा रही हैं. दीपिका ने साल 2017 में रिलीज हुई फिल्म xXx: Return of Xander Cage से अपना हॉलीवुड डेब्यू किया था. फिल्म में हालांकि दीपिका का किरदार बहुत लंबा नहीं था लेकिन इसका वर्ल्डवाइड कलेक्शन अच्छा रहा. दीपिका पादुकोण की साल के शुरुआत में रिलीज हुई बॉलीवुड फिल्म 'पद्मावत' बॉक्स ऑफिस पर खासी कामयाब रही. अब वह जल्द ही फिल्म 'जीरो' में नजर आएंगी. हालांकि बताया यह जा रहा है कि वह सिर्फ गेस्ट अपीयरेंस के लिए फिल्म में होंगी.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement