74वें ब्रिटिश अकैडेमी फिल्म अवार्ड्स (BAFTA) में बॉलीवुड के दिवंगत एक्टर्स इरफान खान और ऋषि कपूर को श्रद्धांजलि दी. रविवार रात समारोह के दौरान BAFTA के इन मेमोरियम सेगमेंट में दोनों एक्टर्स को श्रद्धांजलि दी गई. इरफान और ऋषि दोनों का पिछले साल अप्रैल में निधन हो गया था. दोनों के फैंस ने BAFTA द्वारा सम्मानित किए जाने पर सोशल मीडिया के जरिए अपना रिएक्शन दिया.
फैंस ने श्रद्धांजलि देख दिया ये रिएक्शन
BAFTA के इरफान खान को सम्मानित करने पर दिवंगत अभिनेता को याद करते हुए एक यूजर ने लिखा- 'यह देखकर बहुत बुरा लगता है कि एक शानदार अभिनेता इरफान खान ने इस दुनिया को अलविदा कह दिया. वह लंचबॉक्स में बहुत शानदार थे.' वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा- 'BAFTA में दोनों स्टार्स को इन मेमोरियम सेगमेंट में देखकर मेरा दिल दुखी हो गया.'
बता दें कि BAFTA में इरफान और ऋषि कपूर के अलावा हॉलीवुड स्टार्स क्रिस्टोफर प्लमर, चैडविक बोसमैन, कर्क डगलस, ऐलन पार्कर संग अन्य को भी श्रद्धांजलि दी गई. हालांकि गेम ऑफ थ्रोन्स एक्ट्रेस डायना रिग के BAFTA इन मेमोरियम में शामिल ना होने की वजह से उनके फैंस ने नाराजगी भी जताई. इसपर सफाई देते हुए BAFTA ने बताया कि टीवी पर टेलीकास्ट होने वाले शो में उन्हें शामिल किया जाएगा.
अप्रैल 2020 में हुआ था निधन
मालूम हो कि साल 2020 में 29 अप्रैल को इरफान ने दुनिया को अलविदा कह दिया था. वे साल 2018 से न्यूरोएंडोक्राइन ट्यूमर नाम के कैंसर से जंग लड़ रहे थे. इरफान के निधन के एक दिन बाद ही ऋषि कपूर ने 30 अप्रैल को दुनिया छोड़ दी थी. वह भी 2018 से ल्यूकीमिया से जंग लड़ रहे थे. हॉलीवुड फिल्म ब्लैक पैंथर के एक्टर चैडविक बोसमैन का निधन भी कैंसर की वजह से ही हुआ था.
aajtak.in