Johnny Depp Amber Heard Trial: 'मेरे बच्चे को माइक्रोवेव में डालना चाहते हैं' जज के सामने ये कहते हुए रो पड़ीं एक्ट्रेस

एम्बर हर्ड के मुताबिक जब से उनके और जॉनी डेप के बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत हुई है, उन्हें ढेरों धमकियां मिल रही हैं. एम्बर ने  कहा इस कोर्ट केस के दौरान उन्हें हर दिन कई चीजों का सामने करना पड़ रहा है. एम्बर हर्ड ने कहा, 'मुझे हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है.' 

Advertisement
एम्बर हर्ड एम्बर हर्ड

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 27 मई 2022,
  • अपडेटेड 5:49 PM IST
  • एम्बर ने लगाया इल्जाम
  • कोर्ट में रो पड़ीं एक्ट्रेस
  • रोज मिलती है धमकियां

एम्बर हर्ड और जॉनी डेप के बीच की कानूनी लड़ाई अभी भी कायम है. अमेरिका के वर्जिनिया में दोनों कोर्ट केस लड़ रहे हैं. जॉनी ने एम्बर पर 2018 में उनके खिलाफ वॉशिंगटन पोस्ट में आर्टिकल लिखने और उसकी वजह से मानहानि होने का मुकदमा दायर किया था. 50 मिलियन डॉलर के इस मामले में कई बातें खुलकर सामने आई हैं. इस बीच एम्बर हर्ड ने कोर्ट में कहा कि उन्हें रोज मौत की हजारों धमकियां मिल रही हैं.

Advertisement

एम्बर को मिल रहीं धमकियां

एम्बर हर्ड के मुताबिक जब से उनके और जॉनी डेप के बीच कानूनी लड़ाई की शुरुआत हुई है, उन्हें ढेरों धमकियां मिल रही हैं. एम्बर ने  कहा इस कोर्ट केस के दौरान उन्हें हर दिन कई चीजों का सामने करना पड़ रहा है. एम्बर हर्ड ने कहा, 'मुझे हर दिन प्रताड़ित किया जा रहा है और धमकाया जा रहा है.' 

उन्होंने कहा कि जॉनी डेप के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर टारगेट कर रहे हैं. विटनेस टेस्टीमोनी के आखिरी दिन एम्बर ने यह भी कहा कि वह पैनिक अटैक्स, नाईटमेयर (बुरे सपने) और ट्रॉमा की दिक्कत से जूझ रही हैं. उन्होंने कहा, 'लोग मुझे जान से मारना चाहते हैं और मुझे यही कहते भी हैं.' उन्होंने रोते हुए आगे कहा, 'वह मेरे बच्चे को माइक्रोवेव में डालना चाहते हैं और यही मुझे कहती भी हैं.'

Advertisement

आर्यन खान को क्रूज ड्रग्स केस में क्लीन चिट, NCB की चार्जशीट में शाहरुख के बेटे का नाम नहीं

जॉनी छोड़ दें मुझे अकेला - एम्बर 

एम्बर के मुताबिक, 'मुझे रोज हजारों मैसेज किए जाते हैं. इस ट्रायल के शुरू होने के बाद से हजारों मैसेज मुझे आ रहे हैं. इनमें लोग मेरे शोषण की बयान का मजाक उड़ाते हैं. यह दर्दनाक है. गुस्सा दिलाने वाला है. यह अभी तक कि सबसे शर्मनाक चीज है जिसका सामना मुझे करना पड़ रहा है. मैं चाहती हूं कि जॉनी मुझे अकेला छोड़ दें.' 

जॉनी डेप और एम्बर हर्ड की मुलाकात फिल्म द रम डायरी के दौरान हुई थी. दोनों ने कुछ सालों तक रिश्ते में रहने के बाद 2015 में शादी कर ली थी. 2016 में एम्बर ने तलाक की अर्जी डाली थी. उन्होंने इल्जाम लगाया था कि जॉनी ड्रग्स और शराब के नशे में उनपर हाथ उठाया करते थे. दोनों का तलाक 2017 में फाइनल हुआ था.

बिदिशा ने मौत के दिन फीमेल दोस्त संग शेयर की थी फोटो, बताया था 'wife'

क्या है मामला?

अब जॉनी डेप ने एम्बर हर्ड पर मानहानि का मुकदमा किया है. जॉनी ने इल्जाम लगाया है कि साल 2018 में एम्बर ने वॉशिंगटन पोस्ट में एक आर्टिकल लिखा था. इस आर्टिकल में एम्बर ने खुद को घरेलू हिंसा का पीड़ित बताया था. हालांकि उन्होंने इसमें जॉनी का नाम नहीं लिया था. कोर्ट में जाते-जाते एम्बर ने इस बात को माना है कि उन्होंने जॉनी पर ही इस आर्टिकल को लिखा था.

Advertisement

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement