51 साल जेनिफर लोपेज की खूबसूरती की वजह है बोटॉक्स ट्रीटमेंट? दिया ये जवाब

जेनिफर ने कहा- अपना ज्यादा समय पॉजिटिव और दयालु होने में और दूसरों के साथ वक्त बिताने का प्रयास करें, अपना समय दूसरों को नीचे लाने की कोशिश में मत लगाओ. ये आपको सुंदर बनाए रखेगा!!! आप सब को प्यार

Advertisement
जेनिफर लोपेज ( Photos: Getty Images ) जेनिफर लोपेज ( Photos: Getty Images )

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 19 जनवरी 2021,
  • अपडेटेड 11:28 AM IST

एक्ट्रेस जेनिफर लोपेज के हाल ही में बोटॉक्स ट्रीटमेंट लेने की खबरें चर्चा में बनी हई थीं. इस पर उन्हें ट्रोल्स का भी सामना करना पड़ा. हालांकि, एक्ट्रेस ने ट्रोल्स को करारा जवाब दिया है और इस तरह की खबरों का खंडन किया है. 

जेनिफर लोपेज, जिन्होंने हाल ही में एक स्किनकेयर, जेएलओ ब्यूटी लॉन्च किया था. सोमवार को अपने इंस्टाग्राम पर वीडियो शेयर किया. इसमें जेनिफर लॉन्च की गई स्किनकेयर प्रोडेक्ट का प्रचार करती दिखाई दे रही हैं. हालांकि, कुछ इंस्टाग्राम यूजर्स ने जेनिफर के इस वीडियो पर कमेंट कर ट्रोल करने की कोशिश की है.

Advertisement

एक यूजर ने लिखा, "क्या मैं सिर्फ ये उल्लेख कर सकता हूं कि जब आप बात करती हैं या कुछ व्यक्त करने की कोशिश करती हैं, तो आपकी आइब्रो और माथा बिल्कुल भी हिलता नहीं हैं, आपने निश्चित रूप से बोटॉक्स लिया है.''  

 

ट्रोल्स को जेनिफर का जवाब

इस पर जेनिफर ने जवाब देते हुए लिखा, "LOL ये सिर्फ मेरा चेहरा है. 500 मिलियन बार कह चुकी हूं... '' जेनिफर ने आगे लिखा, "मैंने कभी बोटॉक्स या कोई इंजेक्शन या सर्जरी नहीं की है, बस बता रही हूं, आप खुद  JLO ब्यूटी लें और अपनी त्वचा में सुंदरता महसूस करें.'' 

उन्होंने आगे लिखा, "अपना ज्यादा समय पॉजिटिव और दयालु होने में और दूसरों के साथ वक्त बिताने का प्रयास करें, अपना समय दूसरों को नीचे लाने की कोशिश में मत लगाओ. ये आपको सुंदर बनाए रखेगा!!! आप सब को प्यार. #beautyfromtheinsideout #beautyhasnoexpirationdate।"

Advertisement

बता दें कि जेनिफर ने हाल ही में न्यूड फोटोशूट शेयर किया था. उनका ये फोटोशूट काफी वायरल हुआ था. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement