फिल्म का नाम: नाम शबाना
डायरेक्टर: शिवम नायर
स्टार कास्ट: तापसी पन्नू, अक्षय कुमार, मनोज बाजपेयी, अनुपम खेर, पृथ्वीराज सुकुमारन, मधुरिमा तुली
अवधि: 2 घंटा 28 मिनट
सर्टिफिकेट: U/A
रेटिंग: 3 स्टार
डायरेक्टर शिवम नायर ने 'आहिस्ता आहिस्ता', 'महारथी' और 'भाग जॉनी' जैसी फिल्में की हैं. उसके बाद अब निर्माता-निर्देशक नीरज पांडे ने उन्हें अपनी फिल्म 'बेबी' के प्रीक्वल 'नाम शबाना' को डायरेक्ट करने की जिम्मेदारी दी है. आइए जानें, आखिर 'बेबी' वाला दम इस फिल्म में भी बरकरार है या नहीं?
'नाम शबाना' से सेंसर बोर्ड ने हटाए घरेलू हिंसा और संता बंता वाले सीन्स
कहानी
यह कहानी मुम्बई की रहने वाली शबाना (तापसी पन्नू) की है जो अपनी मां के साथ जिंदगी गुजर बरस कर रही होती है और कुछ ऐसे हालात आते हैं जिसकी वजह से उसे स्पेशल टास्क फोर्स ज्वाइन करना पड़ता है. इसके बाद तस्करी करने वाले गिरोह का सामना करने के लिए वो खुद को तैयार करती है. इस तैयारी में स्पेशल टास्क फोर्स के हेड (मनोज बाजपेयी) उसकी सहायता करते हैं. शबाना को पर्सनल काम के लिए गोवा और प्रोफेशनल वर्क के लिये मलेशिया जाना पड़ता है जहां उसकी हेल्प अजय (अक्षय कुमार) करता है. टास्क फोर्स का काम तस्कर मिखाईल को सर्च करना है जिसके लिए पूरा प्लान बनाया जाता है.
नाम शबाना के पहले गाने में एक्शन के बाद इमोशनल अवतार में दिखीं तापसी
क्यों देख सकते हैं फिल्म
- फिल्म के ट्विस्ट और टर्न्स काफी अच्छे हैं जिसकी वजह से फिल्म आपको बांध के रखती है.
- डायरेक्शन अच्छा है साथ ही फिल्म की सिनेमेटोग्राफी भी उम्दा है. फाईट सीक्वेंस जबरदस्त हैं और अलग-अलग तरह की फाईट आपको देखने को मिलती है.
- अक्षय कुमार की मौजूदगी फिल्म को और दिलचस्प बनाती है, जब भी वो आते हैं फिल्म की रफ्तार बढ़ जाती है.
- तापसी पन्नू ने सहज अभिनय किया है और किरदार को बखूबी निभाया है, वहीं मनोज बाजपेयी ने बॉस के तौर पर सटीक काम किया है. बाकी कलाकार जैसे अनुपम खेर, मुरली शर्मा, डैनी और सह कलाकार भी बढ़िया काम करते नजर आए हैं. साउथ स्टार पृथ्वीराज का अवतार देखकर आप दंग रह जाएंगे.
- डायलाग्स अच्छे हैं और कभी हंसाते तो कभी प्रेरित भी करते हैं.
PHOTOS: एक्शन से भरपूर है 'नाम शबाना' का ये ट्रेलर
कमजोर कड़ियां
- फिल्म का फर्स्ट हाफ धीमा है जिसकी रफ़्तार तेज की जा सकती थी. एडिटिंग पर और काम किया जा सकता था.
- कुछ गाने कहानी के संग चलते हैं तो कुछ रफ़्तार को कमजोर करते हैं.
- क्लाईमैक्स और बेहतर बनाया जा सकता था.
बॉक्स ऑफिस
फिल्म का बजट लगभग 30-35 करोड़ बताया जा रहा है और रिकवरी करना काफी आसान बताया जा रहा है. फिल्म की ओपनिंग भी दुरुस्त होने वाले है जिससे मेकर्स प्राफिट में ही रहने वाले हैं.
वन्दना यादव