ZEE 5 ने अपनी अगली फ़िल्म 200- हल्ला हो का ट्रेलर गुरुवार को रिलीज़ कर दिया. 200 हल्ला हो एक सच्ची घटना पर आधारित फ़िल्म है, जिसने पूरे देश को हिला दिया था. फ़िल्म में हिंदी सिनेमा के वरिष्ठ एक्टर अमोल पालेकर, बरुण सोबती और रिंकू राजगुरु प्रमुख भूमिकाओं में दिखायी देंगे. फ़िल्म का निर्देशन सार्थक दासगुप्ता ने किया है. फिल्म का ट्रेलर निश्चित रूप से आपके मन में हमारे समाज और महिलाओं के साथ जिस तरह से व्यवहार किया जाता है, उसके बारे में बहुत सी चीजों पर सवाल खड़ा करेगा. सार्थक दासगुप्ता की 200 - हल्ला हो के रोमांचक लेकिन मनोरंजक ट्रेलर में दिखाया गया है कि कैसे 200 दलित महिलाओं ने एकजुट होकर एक गैंगस्टर, लुटेरे और सीरियल रेपिस्ट को खुली अदालत में पीट-पीट कर कानून और न्याय अपने हाथ में ले लिया था. इस फिल्म की टीम ने आजतक के साथ खास बीतचीत की है. इस दौरान फिल्म की टीम ने कई खास बातें बताईं. देखिए.