हिंदी टीवी इंडस्ट्री के बड़े स्टार सिद्धार्थ शुक्ला का गुरुवार की सुबह निधन हो गया. हार्ट अटैक ने उनकी 40 साल की उम्र में जान ले ली. बताया जा रहा है कि अस्पताल लाए जाने से पहले ही सिद्धार्थ शुक्ला दम तोड़ चुके थे. सिद्धार्थ को उनके जीजा मृत हालत में अस्पताल में लाए थे. इस खबर से टीवी इंडस्ट्री से लेकर बॉलिवुड जगत में शोक की लहर है. बॉलिवुड एक्टर शक्ति कपूर ने भी इस शॉकिंग खबर पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि मैं पहली बार किसी टीवी एक्टर का फैन बना हूं तो वो थे सिद्धार्थ शुक्ला. शक्ति कपूर ने कहा कि टीवी इंडस्ट्री को किसी की नजर लग गई है. उनके अच्छे दिन तो अभी शुरू हुए थे. देखें और क्या बोले शक्ति कपूर.