शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' का गाना 'चलेया' रिलीज हो गया है और इसी के साथ किंग खान का रोमांटिक रूप भी पर्दे पर वापस लौट आया है. 'चलेया' गाने में आप शाहरुख को अपनी हीरोइन नयनतारा संग रोमांस करते देखेंगे. दोनों का इस गाने में अंदाज देखने लायक है. इस गाने में दोनों काफी प्यारे लग रहे हैं.नयनतारा और शाहरुख खान का रोमांस