भारत-पाकिस्तान सीमा पर तनाव बढ़ने के साथ ही, पूरे देश ने पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद के हालात पर दुख और गुस्से में देखा. इसके बाद सशस्त्र बलों द्वारा चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर ने सभी को चर्चा में ला दिया. भारतीय हस्तियां- जो आमतौर पर राष्ट्रीय मुद्दों पर अपनी आवाज उठाने वाले पहले लोगों में से हैं- खुद को बढ़ते तूफान के केंद्र में पाती हैं.