पंकज त्रिपाठी और कृति सेनन की फिल्म 'मिमी' इन दिनों चर्चा में है. ये फिल्म पहले 30 जुलाई को रिलीज होनी थी लेकिन बाद में कुछ कारणों की वजह से फिल्म को रिलीज की तारीख से 4 दिन पहले 26 जुलाई को OTT प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर प्रीमियर कर दिया गया. ये फिल्म दर्शकों को काफी पसंद आ रही है. सरोगेसी के विषय पर आधारित इस फिल्म में कृति सेनन और पंकज त्रिपाठी के अलावा मनोज पहवा और सुप्रिया पाठक की भी अहम भूमिका है. लक्ष्मण उतेकर द्वारा निर्देशित इस फिल्म की कहानी एक ऐसी लड़की की है, जो एक अमेरिकन कपल के लिए सरोगेसी मां बनती है. आजतक से बातचीत में कृति सेनन और लक्ष्मण उतेकर ने फिल्म से जुड़ी मजेदार बातें बताई. देखिए.