सिंगर केके की कल रात कोलकाता में एक कंसर्ट के बाद उनका निधन हो गया. डॉक्टरों के मुताबिक केके के निधन की वजह कार्डियक अरेस्ट हो सकती है. केके का परिवार आज कोलकाता पहुंचने वाला है. केके के निधन से देश में शोक की लहर है. गीत-संगीत के धुरंधरों से लेकर नेताओं तक के शोक संदेश का तांता लगा हुआ है. पीएम मोदी ने ट्वीट कर केके को श्रद्धांजलि दी. पल अलबम से हिट हो चुके केके को बॉलीवुड में पहचान मिली फिल्म हम दिल दे चुके सनम के गाने तड़प तड़प से. उस गीत के संगीतकार इस्माइल दरबार से आजतक ने बात की. सुनिये केके को लेकर इस्माइल दरबार ने क्या कहा.
Singer KK passed away last night after a concert in Kolkata. KK, who achieved his stardom from his hit album Pal got recognition in Bollywood with the song Tadap Tadap from the film Hum Dil De Chuke Sanam. Aaj Tak spoke to Ismail Darbar, the composer of that song.