हुमा कुरैशी इन दिनों अपनी बायोपिक 'तरला' को लेकर चर्चा में हैं. हुमा इसमें तरला दलाल की मुख्य किरदार में नजर आने वाली हैं. हुमा का कहना है कि, मुझे लोगों को बुद्धु बनाने में डिग्री हासिल है. कुछ इसी अंदाज में हुमा हमसे फिल्म की जर्नी, आउटसाइडर, पे पैरिटी पर डिफरेंस आदि कई मुद्दों पर बेबाकी से बातचीत की.