पिछले हफ्ते रिलीज हुई रणबीर कपूर, श्रद्धा कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन अभी भी लोगों को हैरान कर रहा है. शुक्रवार को 4 नई हिंदी फिल्में थिएटर्स में रिलीज हुईं. लेकिन थिएटर्स में टिकट बिकने का गणित कुछ ऐसा रहा कि दूसरे हफ्ते में चल रही रणबीर-श्रद्धा की फिल्म ने, चारों नई फिल्मों से ज्यादा कमाई की.
शुक्रवार को आई नई फिल्मों में कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' और रानी मुखर्जी की 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' ज्यादा चर्चित थीं. इन दोनों फिल्मों के अलावा कन्नड़ इंडस्ट्री में बनी 'कब्जा' भी एक बड़ी रिलीज थी, जो हिंदी में भी रिलीज हुई. 'शुभ निकाह' शुक्रवार को थिएटर्स में पहुंची चौथी हिंदी रिलीज है.
इस हफ्ते थिएटर्स में आई नई फिल्मों की इस बाढ़ में, हॉलीवुड की सुपरहीरो फिल्म 'शजैम 2' भी है. इंग्लिश में बड़ी रिलीज के साथ ही, इसे हिंदी तमिल और तेलुगू में भी रिलीज किया गया है. कमाल की बात ये है कि थिएटर्स में पांच नई फिल्मों के आने के बावजूद सबसे ज्यादा कमाई 'तू झूठी मैं मक्कार' ने की, जिसका बॉक्स ऑफिस पर ये दूसरा हफ्ता है. आइए बताते हैं शुक्रवार को कैसा रहा बॉक्स ऑफिस का हाल...
कपिल और रानी की फीकी शुरुआत
पिछले कुछ सालों में सॉलिड सब्जेक्ट वाली फिल्में करने वालीं रानी मुखर्जी की नई फिल्म 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' है. इसके मेकर्स ने एक अच्छी स्ट्रेटेजी लगाते हुए, फिल्म को पहले दिन 535 स्क्रीन्स की गिनती के साथ, लिमिटेड स्केल पर रिलीज किया. बॉक्स ऑफिस एक्सपर्ट तरण आदर्श ने ट्वीट कर बताया कि फिल्म ने पहले दिन 1.27 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. रिव्यूज में 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' और फिल्म में रानी के काम को अच्छी तारीफ मिली है. फिल्म को दर्शकों से पॉजिटिव रिस्पॉन्स मिल रहा है और ये तारीफ वीकेंड में कमाई बढ़ाने में मदद करेगी.
शुक्रवार को हिंदी में दूसरी चर्चित रिलीज कपिल शर्मा की 'ज्विगाटो' थी. डायरेक्टर नंदिता दास की फिल्म को बहुत अच्छे रिव्यू मिल रहे हैं और कपिल की परफॉरमेंस जमकर सराही जा रही है. मेकर्स ने पहले दिन फिल्म को करीब 400 स्क्रीन्स पर ही रिलीज किया था. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि फिल्म को पहले दिन 40 से 50 लाख रुपये की ओपनिंग मिली है.
औंधे मुंह गिरी पैन इंडिया रिलीज, गायब हुई छोटी फिल्म
कन्नड़ इंडस्ट्री में बनी, उपेन्द्र और किच्छा सुदीप स्टारर 'कब्जा' एक पैन इंडिया फिल्म है. कन्नड़ के साथ-साथ 'कब्जा' हिंदी, तमिल, तेलुगू और मलयालम में रिलीज हुई. हिंदी में 'कब्जा' को अच्छी रिलीज मिली और इसे करीब 1600 स्क्रीन्स पर रिलीज किया गया. मगर इतनी बड़ी रिलीज का फिल्म को कुछ खास फायदा नहीं हुआ. रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'कब्जा' ने हिंदी में पहले दिन 40 से 50 लाख रुपये के बीच ही कमाई की है.
तीनों बड़ी फिल्मों के साथ ही शुक्रवार को एक और फिल्म 'शुभ निकाह' भी रिलीज हुई थी. डायरेक्टर अरशद सिद्दीकी की फिल्म में एक मुस्लिम लड़की और हिंदू लड़के के प्यार की कहानी है. बॉक्स ऑफिस आंकड़े तो बहुत दूर की बात हैं, फिल्म को थिएटर्स मिलने भी भारी हो गए.
'तू झूठी मैं मक्कार' का कमाल
रणबीर कपूर, शरद्ध कपूर स्टारर 'तू झूठी मैं मक्कार' दूसरे हफ्ते में भी बॉक्स ऑफिस पर डटी हुई है. 8 मार्च को रिलीज हुई डायरेक्टर लव रंजन की ये फिल्म 9 दिन में 92 करोड़ रुपये से ज्यादा का बिजनेस कर चुकी है. शुक्रवार को बॉक्स ऑफिस पर फिल्म का 10वां दिन था और रिपोर्ट्स के हिसाब से कलेक्शन करीब 3.50 लाख रुपये रहा.
सीधा गणित ये है कि शुक्रवार की तीनों बड़ी हिंदी रिलीज 'मिसेज चटर्जी वर्सेज नॉर्वे' 'ज्विगाटो' और 'कब्जा' (हिंदी) का टोटल कलेक्शन 3 करोड़ का आंकड़ा पार नहीं कर पाया. जबकि पिछले हफ्ते से बॉक्स ऑफिस पर टिकी हुई 'तू झूठी मैं मक्कार' ने, सभी नई हिंदी रिलीज के टोटल से भी ज्यादा कमाई की. वीकेंड में रानी मुखर्जी की फिल्म को जनता की तारीफ़ के कारण बढ़त मिल सकती है, लेकिन इसके साथ ही 'तू झूठी और मैं मक्कार' भी वीकेंड पर मजबूत होगी.
aajtak.in