आदित्य संग सगाई की थी प्लानिंग, फिर ऐसा क्या हुआ जो यामी गौतम ने रचा ली शादी

यामी आगे कहती हैं कि हम दोनों को केवल सगाई करनी थी. यही प्लान भी किया था. उसके बाद हम समय के गुजरने का इंतजार करने वाले थे. लेकिन मेरी नानी ने कहा कि यह सगाई वगैराह हमारे कल्चर का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में तुम दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते? और फिर आदित्य ने मेरे से पूछा कि क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें?

Advertisement
यामी गौतम यामी गौतम

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 30 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 5:32 PM IST
  • शादी नहीं करने वाले थे यामी-आदित्य
  • केवल की थी सगाई करने की प्लानिंग
  • एक्ट्रेस ने शादी करने के पीछे की बताई वजह

बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम और डायरेक्टर आदित्य धार ने एक ज्वॉइंट स्टेटमेंट में अपनी शादी की अनाउंसमेंट की थी. फैन्स को यह खबर देकर उन्होंने शॉक्ड कर दिया था. दोनों ने यामी के होमटाउन बिलासपुर, हिमाचल प्रदेश में सात फेरे लिए थे. सोशल मीडिया पर इनकी शादी और रस्मों-रिवाज के कई फोटोज और वीडियोज वायरल हुए थे. अब शादी के बाद यामी गौतम उन चीजों के बारे में बता रही हैं जो शायद किसी को नहीं पता. आखिर आदित्य और यामी के बीच किस तरह प्यार परवान चढ़ा, कैसे दोनों ने शादी की आदि. हाल ही में एक इंटरव्यू में यामी ने बताया कि वे दोनों केवल सगाई करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन शादी कर ली. इसके पीछे की यामी ने वजह बताई है. 

Advertisement

यामी ने कही यह बात
फिल्म कम्पैनियन संग बातचीत में यामी ने बताया कि वैसे तो दोनों केवल सगाई करने की प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन नानी के कहने की वजह से शादी कर ली. यामी कहती हैं, "हमने प्लानिंग नहीं की थी. और यह बेहद खूबसूरती से हुआ. सब कुछ वैसा ही हुआ, जैसा मैं चाहती थी. हम यही हैं. मुझे खुशी है कि कई लोगों ने खुद को इस रस्म से जोड़ा. उरी के प्रमोशन के दौरान हम दोनों के बीच बातचीत होनी शुरू हुई. बाद में दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और हमारी दोस्ती और गहरी होती गई. हम दोनों को दो साल हो गए और फिर एक दिन सोचा कि चलो शादी कर लेते हैं. हम दोनों के परिवार खुश थे, शायद हम दोनों से भी ज्यादा खुश."

Advertisement

यामी आगे कहती हैं कि हम दोनों को केवल सगाई करनी थी. यही प्लान भी किया था. उसके बाद हम समय के गुजरने का इंतजार करने वाले थे. लेकिन मेरी नानी ने कहा कि यह सगाई वगैराह हमारे कल्चर का हिस्सा नहीं है तो ऐसे में तुम दोनों शादी क्यों नहीं कर लेते? और फिर आदित्य ने मेरे से पूछा कि क्या तुम तैयार हो? क्या हम शादी करें? मुझे नहीं पता इसका मतलब, सच में. मैं अभी भी शादीशुदा होने की बात को निगल नहीं पा रही हूं. मैंने आदित्य को हां कहा और मैं शायद उस टाइम पहले से भी ज्यादा खुश थी. 

एयरपोर्ट पर अकेली नजर आईं यामी गौतम, बताया क्यों नहीं आए पति आदित्य?

वर्कफ्रंट की बात करें तो यामी गौतम के पास इस समय कई प्रोजेक्ट्स हैं. वह जल्द ही फिल्म 'भूत पुलिस' में नजर आने वाली हैं. इस फिल्म में जैकलीन फर्नांडिस, सैफ अली खान और अर्जुन कपूर भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे. इसके अलावा यामी फिल्म 'दसवीं', 'अ थर्सडे' और 'लॉस्ट' में नजर आने वाली हैं. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement