Lata Mangeshkar ने क्यों नहीं की शादी? बहन ने बताई थी वजह

अपने गानों के अलावा लता मंगेशकर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती थी. क्यों लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की? इस सवाल में लता मंगेशकर के चाहने वालों की हमेशा से दिलचस्पी देखने को मिली.

Advertisement
लता मंगेशकर लता मंगेशकर

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 06 फरवरी 2022,
  • अपडेटेड 1:07 PM IST
  • ताउम्र सिंगल रहीं लता मंगेशकर
  • बहन ने बताई थी इसके पीछे की वजह

फिल्म जगत की मशहूर गायिका और स्वर कोकिला लता मंगेशकर हमारे बीच नहीं रहीं. लेकिन अपनी जादुई आवाज के जरिए वे हमेशा लोगों के बीच अमर रहेंगी. 92 साल की उम्र में उनका निधन हो गया. अपने गानों के अलावा लता मंगेशकर की निजी जिंदगी भी काफी चर्चा में रहती थी. क्यों लता मंगेशकर ने कभी शादी नहीं की? इस सवाल में लता मंगेशकर के चाहने वालों की हमेशा से दिलचस्पी देखने को मिली.

Advertisement

इस वजह से कभी नहीं की शादी

कहा जाता है कि लता मंगेशकर ने अपने छोटे भाई-बहनों की जिम्मेदारी के चलते कभी शादी नहीं की थी. आज तक को दिए एक इंटरव्यू में लता की बहन मीनाताई मंगेशकर ने इसका खुलासा किया था. मीनाताई ने कहा था- सबकुछ था लता के पास, पर हम लोग भी थे ना. वो हम लोगों को छोड़कर कुछ नहीं कर सकती थीं. वो शादी करतीं तो हम लोगों से दूर हो जातीं. वो उन्हें नहीं चाहिए था. इसलिए दीदी ने शादी नहीं की.

''मां उन्हें शादी के लिए बोलती थीं पर उन्होंने कहा नहीं. क्योंकि हम पांचों के सिवाय कोई नहीं था हमारा. मैं जब दस साल की थी बाबा चले गए. उसके बाद आशा मुझसे दो साल छोटी थी. हद्वयनाथ बहुत छोटा था. हां अगर हद्वयनाथ (लता के छोटे भाई) लता दीदी की जगह बड़ा होता तो हम सबकी लाइफ कुछ और होती.''

Advertisement

लता मंगेशकर को श्रद्धांजलि दें

5 साल की उम्र में शुरू किया था काम

मालूम हो, लता मंगेशकर चार भाई-बहन हैं. इनमें मीना खांडिकर, आशा भोंसले, उषा मंगेशकर और हृदयनाथ मंगेशकर हैं. सभी भाई-बहनों में लता मंगेशकर सबसे बड़ी थीं. लता को बचपन से ही संगीत में रुचि थी. उनके पिता पंडित दीनानाथ मंगेशकर क्लासिकल सिंगर और थियेटर एक्टर थे. लता को संगीत की तालीम अपने पिता से ही मिली थी. 5 साल की उम्र में लता ने पिता के म्यूजिकल प्ले में बतौर एक्ट्रेस काम करना शुरू कर दिया था.

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement