बिग बॉस में एंट्री के वक्त विवादों में थीं शर्लिन, कहा था- बाथरूम में कैमरे लगाओ

ड्रग्स एंगल मामले में बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आने के बाद लगातार उन पर निशाना साध रही हैं. ये पहली बार नहीं है जब शर्लिन अपने बयान के चलते विवादों में हो. इससे पहले वे बिग बॉस में अपनी एंट्री से पहले भी विवादित बयान से चर्चा में रह चुकी हैं.

Advertisement
शर्लिन चोपड़ा शर्लिन चोपड़ा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 12 अक्टूबर 2020,
  • अपडेटेड 7:32 AM IST

शर्लिन चोपड़ा आजकल सुर्खियों में हैं. वे ड्रग्स एंगल मामले में बॉलीवुड स्टार्स के नाम सामने आने के बाद लगातार उन पर निशाना साध रही हैं. हाल ही में उन्होंने कंगना के ट्वीट को रिट्वीट करते हुए कहा था कि बॉलीवुड के स्टार्स माल फूंक कर डिप्रेशन के नारे लगाते हैं. लेकिन ये पहली बार नहीं है जब शर्लिन अपने बयान के चलते विवादों में हो. इससे पहले वे बिग बॉस में अपनी एंट्री से पहले भी विवादित बयान से चर्चा में रह चुकी हैं.

Advertisement

दरअसल जब शर्लिन को पहली बार रियलिटी शो बिग बॉस ऑफर किया गया तो उन्होंने बॉथरूम में भी कैमरे लगाने की जिद की थी और कहा कि वे कैमरे के सामने नहाना पसंद करेंगी. हालांकि, शर्लिन की जिद नहीं मानी गई थी. इसके बाद वे इस लोकप्रिय रियलिटी शो में नजर तो आईं, लेकिन वे इस शो में खास प्रभाव नहीं छोड़ पाईं और कुछ दिनों में इस शो से बाहर हो गई थीं. शर्लिन इसके बाद एमटीवी के शो स्पिल्ट्सविला में भी दिखी थीं.

शर्लिन इसके अलावा कुछ फिल्मों में भी काम कर चुकी हैं लेकिन उनका दायरा केवल बोल्ड फिल्मों तक सीमित रहा है. अपने बोल्ड फोटोशूट्स के लिए जानी जाने वाली शर्लिन ने ये भी कहा था कि वे एक दौर में चेन स्मोकर थीं लेकिन उन्होंने अपनी इस एडिक्शन से छुटकारा पाने में कामयाबी पाई थी और वे बॉलीवुड स्टार्स के डिप्रेशन की आड़ में ड्रग्स के इस्तेमाल करने के सख्त खिलाफ हैं.

Advertisement

अपने मुद्दों से बेहतर ढंग से निपटे बॉलीवुड स्टार्स: शर्लिन

शर्लिन ने इसके अलावा ये भी कहा था कि बॉलीवुड स्टार्स देश के लोगों को प्रेरित करते हैं और खासकर युवा पीढ़ी इन स्टार्स से खासी प्रभावित होती है, ऐसे में इन सितारों को बेहतर ढंग से अपने मुद्दों को लेकर निपटना चाहिए और ड्रग्स के दलदल से दूर रहना चाहिए. गौरतलब है कि सुशांत सिंह राजपूत केस में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद दीपिका पादुकोण, श्रद्धा कपूर और सारा अली खान जैसी अभिनेत्रियों से एनसीबी ने पूछताछ की थी. 

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement