जब अपने हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक निकले संदीप रेड्डी वांगा, टॉप एक्ट्रेस से लेकर डायरेक्टर तक पर भड़के

ये पहली बार नहीं है जब डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा किसी पर भड़के नजर आ रहे हों. बल्कि जब वो गुस्सा होते हैं तो अपनी फिल्मों के हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक लगने लगते हैं. आइए बताते हैं कि इस बार संदीप किस बात पर भड़के हैं और पहले किस-किस पर गुस्सा निकाल चुके हैं.

Advertisement
जब अपने हीरोज से ज्यादा विस्फोटक निकले संदीप रेड्डी वांगा जब अपने हीरोज से ज्यादा विस्फोटक निकले संदीप रेड्डी वांगा

aajtak.in

  • नई दिल्ली ,
  • 29 मई 2025,
  • अपडेटेड 2:46 PM IST

'एनिमल' और 'कबीर सिंह' जैसी फिल्में बना चुके डायरेक्टर संदीप रेड्डी वांगा एक बार फिर से चर्चा में हैं. अपनी फिल्मों को लेकर आलोचनाओं के घेरे में रह चुके वांगा अब तक अपनी फिल्में रिलीज होने के बाद विवादों में आते थे. मगर इस बार वो अपनी नई फिल्म 'स्पिरिट' बनने से पहले ही सुर्खियों में छा चुके हैं. इसकी वजह है उनकी नई फिल्म की कास्टिंग. 

Advertisement

संदीप ने हाल ही में सोशल मीडिया पर कन्फर्म किया कि प्रभास के साथ उनकी फिल्म 'स्पिरिट' में तृप्ति डिमरी लीड एक्ट्रेस होंगी. मगर इस अनाउंसमेंट के पीछे और इसके आगे बहुत कुछ ऐसा हो चुका है जिसपर फिल्म फैन्स की नजरें लगी हुई हैं. इसमें संदीप का एक विस्फोटक सोशल मीडिया पोस्ट भी शामिल है. मगर ये पहली बार नहीं है जब संदीप किसी पर भड़के नजर आ रहे हों. बल्कि जब वो गुस्सा होते हैं तो अपनी फिल्मों के हीरोज से भी ज्यादा विस्फोटक लगने लगते हैं.

आइए बताते हैं कि इस बार संदीप किस बात पर भड़के हैं और पहले किस-किस पर उनके बयान सोशल मीडिया पर धमाका करने वाले विस्फोटक साबित हुए हैं. 

इस बार किस बात से भड़के हैं संदीप रेड्डी वांगा 
संदीप की अगली फिल्म प्रभास के साथ है जिसका टाइटल 'स्पिरिट' है. रिपोर्ट्स में सामने आया था कि टॉप बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण इस फिल्म में लीड रोल करने वाली हैं. खबरों में कहा गया कि दीपिका जो किरदार करने जा रही हैं, वो संदीप की फिल्मों में लिखे गए सबसे मजबूत महिला किरदारों में से एक है. 

Advertisement
दीपिका पादुकोण, संदीप रेड्डी वांगा

अभी तक अपनी फिल्मों में 'अल्फा मेल' हीरोज दिखाने के लिए आलोचना के निशाने पर रहे संदीप ने 'स्पिरिट' में जो लीड फीमेल किरदार लिखा है वो बहुत दमदार है, ऐसा भी रिपोर्ट्स में कहा गया. मगर हाल ही में ये खबर आई कि दीपिका ने 'स्पिरिट' करने से इनकार कर दिया है. दावा किया गया कि फीस और शिफ्ट की टाइमिंग को लेकर मेकर्स और दीपिका में बात नहीं बनी इसलिए उन्होंने फिल्म छोड़ दी. अभी जनता 'स्पिरिट' जैसे बड़े प्रोजेक्ट से दीपिका के निकलने पर ही चर्चा कर रही थी कि संदीप ने सोशल मीडिया पोस्ट में, 'एनिमल' में अपने साथ काम कर चुकीं यंग एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी को 'स्पिरिट' में कास्ट करने की अनाउंसमेंट शेयर कर दी. 

इधर तृप्ति का नाम फाइनल  होते ही, उधर रिपोर्ट्स आने लगीं कि 'स्पिरिट' वाले रोल में तृप्ति और प्रभास के बीच कई इंटिमेट सीन होंगे जो 'ए-रेटेड' यानी एडल्ट ऑडियंस के देखने के लिए ही सूटेबल होंगे. दीपिका की कास्टिंग के वक्त जिस किरदार को 'सॉलिड राइटिंग वाला दमदार किरदार' बताया जा रहा था, उसपर तृप्ति के आते ही 'ए-रेटेड' सीन्स वाले किरदार का ठप्पा लग गया. 

इसके बाद संदीप रेड्डी वांगा ने सोशल मीडिया पर बिना किसी एक्ट्रेस का नाम लिए लिखा, 'जब मैं एक एक्टर को स्टोरी सुनाता हूं तो उसपर 100% विश्वास जताता हूं. हमारे में एक अनकहा नॉन डिस्क्लोजर एग्रीमेंट होता है (कहानी बाहर ना जाने देने का). लेकिन ऐसा करके तुमने ये खुलासा कर दिया है तुम कैसी व्यक्ति हो. एक यंग एक्टर को नीचा दिखाया और मेरी कहानी लीक कर दी? यही कहता है तुम्हारा फेमिनिज्म? एक फिल्ममेकर के तौर पर मैं अपने क्राफ्ट पर सालों मेहनत करता हूं और मेरे लिए फिल्ममेकिंग ही सबकुछ है. तुम्हें ये समझ नहीं आया. तुम्हें ये कभी समझ आएगा भी नहीं. ऐसा करो अगली बार पूरी कहानी बोलना क्योंकि मुझे जरा भी फर्क नहीं पड़ता. डर्टी पीआर गेम्स. मुझे ये कहावत बहुत पसंद है- खुंदक में बिल्ली खंबा नोचे!' 

Advertisement

संदीप ने अपनी पोस्ट में किसी एक्ट्रेस का नाम नहीं लिखा था. लेकिन उनकी पोस्ट के तेवर और मैटर देखकर सोशल मीडिया की जनता का ये मानना है कि उन्होंने अपनी इस पोस्ट से दीपिका पर गुस्सा उतारा है. इस पोस्ट के बाद से लोग इस बात पर चर्चा करने में काफी व्यस्त हैं कि 'स्पिरिट' की कास्टिंग से जुड़े इस मामले में कौन सही है, कौन गलत. ये पहली बार नहीं है जब संदीप की बात इस तरह के विस्फोटक तेवर से भरी हुई हो और उसने फिल्म फैन्स ही नहीं, फिल्मों में दिलचस्पी ना रखने वालों को भी सोशल मीडिया पर व्यस्त रखा हो. 

किरण राव से लंबा चला था संदीप का पंगा 
2024 में भारत की तरफ से ऑस्कर में भेजी गई फिल्म 'लापता लेडीज' को किरण राव ने डायरेक्ट किया था, जो बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान की पूर्व पत्नी भी हैं. अपनी फिल्म रिलीज होने से कुछ महीने पहले ही किरण ने संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म 'कबीर सिंह' को महिला-विरोधी बताया था. 'एनिमल' रिलीज होने के बाद एक इंटरव्यू में जब संदीप से उनके विरोधियों के बारे में सवाल किया गया, तो उन्होंने किरण राव की कही बात को याद किया. 

किरण राव, संदीप रेड्डी वांगा

वांगा ने कहा, 'कुछ लोग समझते नहीं हैं कि वो आखिर क्या कह रहे हैं. मेरे एक असिस्टेंट डायरेक्टर ने एक सुपरस्टार की दूसरी एक्स वाइफ पर लिखा आर्टिकल दिखाया था, जिसमें वो कह रही थी कि बाहुबली और कबीर सिंह जैसी फिल्में मिसोजिनी और लोगों का पीछा करना जैसी चीजों को प्रमोट करती हैं. मुझे लगता है कि वो पीछा करने और अप्रोच करने के बीच के फर्क को नहीं समझते हैं.'

Advertisement

इसके बाद उन्होंने आमिर खान की फिल्म 'दिल' को लेकर तंज कसा. उन्होंने कहा, 'मैं उस महिला को कहना चाहता हूं कि जाओ और आमिर खान से 'खंबे जैसी खड़ी है गाने' के बारे में पूछो, वो क्या था? फिर मेरे पास वापस आओ. अगर आपको 'दिल' फिल्म याद हो तो उसमें आमिर लगभग हीरोइन का रेप करते हैं. वो हीरोइन को ये महसूस करवाते हैं कि उसने गलत किया है. और उसके बाद वो दोनों एक दूसरे के प्यार में पड़ जाते हैं. वो सब क्या था?' संदीप के इस बयान से सोशल मीडिया पर काफी बवाल मचा था. इस बयान के बाद किरण और संदीप के बीच एक दूसरे पर निशाना साधने के कई दौर चले थे. 

जावेद अख्तर पर भी भड़क चुके हैं संदीप
बॉलीवुड के लेजेंड फिल्म राइटर और गीतकार जावेद अख्तर ने भी 'एनिमल' में रणबीर कपूर के निभाए लीड रोल की आलोचना की थी. उन्होंने इस किरदार के व्यवहार को 'खतरनाक' बताया था.

जावेद अख्तर, संदीप रेड्डी वांगा

सिद्धार्थ कन्नन के साथ इंटरव्यू में संदीप ने जावेद साहब के कमेंट पर जवाब देते हुए कहा, 'बिल्कुल बुरा लगता है क्योंकि साफ है उन्होंने फिल्म नहीं देखी और सिर्फ वही नहीं, एक आर्ट पीस पर पत्थर फेंकने वाले किसी को भी, पहले अपने आसपास देखना चाहिए.' 

Advertisement

जावेद के बेटे, जानेमाने फिल्ममेकर और एक्टर फरहान अख्तर के बनाए पॉपुलर ओटीटी शो का नाम लेते हुए संदीप ने कहा. 'उन्होंने अपने बेटे फरहान अख्तर को यही बात क्यों नहीं कही, जब वो 'मिर्जापुर' प्रोड्यूस कर रहे थे? दुनिया भर की गाली 'मिर्जापुर' शो में है. और मैंने पूरा शो भी नहीं देखा. जब ये शो तेलुगू में ट्रांसलेट हुआ, अगर आप वो देख लें तो आपको उल्टी आ जाएगी. वो अपने बेटे का काम क्यों नहीं चेक करते?'

क्रिटिक्स पर फट पड़ा था संदीप का गुस्सा 
रणबीर कपूर की फिल्म 'एनिमल' को जनता का प्यार तो जमकर मिल रहा था, लेकिन क्रिटिक्स इस फिल्म को 'महिला विरोधी' बताते हुए इसकी आलोचना कर रहे थे. इसके बाद अपने कई इंटरव्यूज में संदीप फिल्म क्रिटिक्स पर भड़कते हुए नजर आए थे. एक इंटरव्यू में उन्होंने फिल्म क्रिटिक्स को 'अनपढ़' कहा तो दूसरे में उन्हें 'जोकर्स' कहने लगे. 

उन्होंने एक जानेमाने फिल्म क्रिटिक पर सवाल उठाया था कि जब उन्होंने 'संजू' को 3.5 रेटिंग दी थी तो 'कबीर सिंह ' से क्या समस्या थी? एक इंटरव्यू में उन्होंने कहा कि क्रिटिक्स को 'फिल्म का रिव्यू करने या आलोचना करने का कोई सेन्स नहीं है. वो केवल फिल्म का एक सेंसिटिव हिस्सा देखते हैं और उसपर रियेक्ट करते हैं. अगर आप उनसे बैठकर फेस-टू-फेस बात करना चाहते हैं तो उनकी हिम्मत नहीं होती.'  

Advertisement

संदीप के बयान देखकर समझ आता है कि उनके लिखे हीरो के किरदार इतने शॉर्ट-टेम्पर वाले क्यों होते हैं. बल्कि संदीप के कई बयान तो उनके हीरोज कबीर सिंह और रणविजय सिंह से भी ज्यदा विस्फोटक स्वभाव वाले लगते हैं. अभी तो उनकी फिल्म 'स्पिरिट' बन ही रही है तब ये हाल है. ये देखना दिलचस्प होगा कि इस बार उनकी फिल्म आने के बाद क्या-क्या नए विवाद छिड़ते हैं.

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement