जब रवि किशन की डिग्री को लेकर मचा था बवाल, विवादों से पुराना है वास्ता

रवि किशन के अलावा बीजेपी नेता और पूर्व एक्ट्रेस स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. रवि किशन इसके अलावा अपने उस बयान को लेकर भी विवादों में रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है.

Advertisement
रवि किशन रवि किशन

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 16 सितंबर 2020,
  • अपडेटेड 7:47 AM IST

सुशांत सिंह मामले में ड्रग्स एंगल सामने आने के बाद राजनीति तेज हो गई है. भोजपुरी स्टार रवि किशन भी इस सिलसिले में संसद में बयान दे चुके हैं और इसके चलते सुर्खियों में चल रहे हैं. इस पर राज्यसभा सांसद और अभिनेत्री जया बच्चन ने रवि किशन पर निशाना साधते हुए कहा था कि कई दिन से बॉलीवुड को बदनाम किया जा रहा है. कुछ लोग ऐसे हैं जो जिस थाली में खाते हैं उसी में छेद करते हैं. जया के इस बयान पर रवि किशन ने भी रिएक्ट किया है. हालांकि इससे पहले भी रवि किशन विवादों में रह चुके हैं.

Advertisement

2019 में हुए लोकसभा चुनाव के दौरान उनकी डिग्री पर जमकर विवाद हो चुका है.  दरअसल गोरखपुर से चुनाव लड़ने के दौरान रवि किशन ने एक एफिडेविट जमा कराया है, जिसमें उन्होंने जानकारी दी है कि 1990 में उन्होंने रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट साइन्स एंड कॉमर्स, मुंबई से 12वीं पास की है. इसके अलावा उन्होंने अपनी एजुकेशन की कोई जानकारी नहीं दी थी. 

लेकिन 2014 के लोकसभा चुनाव में रवि किशन यूपी के ही जौनपुर क्षेत्र से कांग्रेस के टिकट पर चुनाव लड़े थे. उस दौरान रवि किशन ने अपने एफिडेविट में जानकारी दी थी कि उन्होंने रिजवी कॉलेज ऑफ आर्ट साइन्स एंड कॉमर्स, मुंबई से बी.कॉम किया है. यानी पांच साल में रवि किशन का कॉलेज तो वो ही रहा लेकिन डिग्री बदल गई है. कुशीनगर में रहने वाले एक व्यक्ति ने जिला इलेक्शन ऑफिसर को इस मामले में शिकायत दर्ज कराई थी.

Advertisement

रवि किशन ने कहा था, भारत एक हिंदू राष्ट्र है

रवि किशन के अलावा बीजेपी नेता स्मृति ईरानी की डिग्री को लेकर भी काफी विवाद हो चुका है. रवि किशन इसके अलावा अपने उस बयान को लेकर भी विवादों में रहे थे जिसमें उन्होंने कहा था कि भारत एक हिंदू राष्ट्र है. उन्होंने कहा था कि यहां 100 करोड़ हिंदू आबादी है, तो हिंदुस्तान हिंदू राष्ट्र अपने आप ही है. जब इतने सारे मुसलमान देश हैं, जब इतने सारे ईसाई देश हैं तो यह अद्भुत है कि हम लोगों का अस्तित्व, हम लोगों की पहचान और संस्कृति जीवित है और इसे जीवित रखने के लिए एक माटी है जिसका नाम भारत है. रवि किशन का ये बयान सीएए-एनआरसी को लेकर आया था.

 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement