जब फिल्म की वजह से तनाव में थे दिलीप कुमार, सेट पर फाड़ ली थी शर्ट

ऋषि कपूर ने बताया था कि साल 1966 में फिल्म दिल दिया दर्द लिया के दौरान दिलीप कुमार ने भी ट्रामा और डिप्रेशन के चलते सेट पर अपनी शर्ट फाड़ ली थी. हमेशा शांत और मुस्कुराते हुए नजर आए दिलीप कुमार ने भी कभी इतनी तनाव झेला होगा, ये बात शायद उनके फैंस को अजीब लगे.

Advertisement
दिलीप कुमार दिलीप कुमार

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 07 जुलाई 2021,
  • अपडेटेड 1:40 PM IST
  • जब तनाव में दिलीप कुमार ने फाड़ी शर्ट
  • ऋषि कपूर ने सुनाया था ये किस्सा
  • फिल्म ना चलने से निराश थे दिलीप कुमार

लेजेंडरी एक्टर दिलीप कुमार अपने खुशमिजाज व्यक्तित्व के लिए जाने जाते थे. चाहे वो फिल्म इंडस्ट्री के बड़े कलाकार थे, जिनकी फिल्में सुपर डुपर हिट होती थीं, लेकिन एक्टर को भी फिल्म के अच्छा प्रदर्शन ना करने पर तनाव का सामना करना पड़ा था. इसका खुलासा ऋषि कपूर ने अपनी ऑटोबायोग्राफी में किया था.

जब दिलीप कुमार ने फाड़ी थी अपनी शर्ट
किताब में ऋषि कपूर ने डिप्रेशन से जुड़ा अपना किस्सा बताया था कि फिल्म कर्ज के बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन ना करने पर वे तनाव में चले गए थे. अपने किस्से को याद करते हुए ऋषि कपूर ने दिलीप कुमार के तनाव में अपनी शर्ट फाड़ने का जिक्र किया था.  

Advertisement

ऋषि कपूर ने बताया था कि साल 1966 में फिल्म दिल दिया दर्द लिया के दौरान दिलीप कुमार ने भी ट्रामा और डिप्रेशन के चलते सेट पर अपनी शर्ट फाड़ ली थी. हमेशा शांत और मुस्कुराते हुए नजर आए दिलीप कुमार ने भी कभी इतनी तनाव झेला होगा, ये बात शायद उनके फैंस को अजीब लगे. लेकिन ग्लैमर इंडस्ट्री में हर शुक्रवार जिस तरह पासा पलटता है, उससे अच्छे से अच्छे कलाकार को पसीना आ जाता है.

Dilip Kumar Death: धर्मेंद्र बोले- वो मेरे खुदा थे, उनका घर देखता था तो लगता था हज कर आया हूं

दिलीप कुमार की फिल्म दिल दिया दर्द लिया 1966 में रिलीज हुई थी. ये एक रोमांटिक मूवी थी. इसे अब्दुर राशिद करदार और दिलीप कुमार ने मिलकर डायरेक्ट किया था. फिल्म में दिलीप कुमार, वहीदा रहमान, प्राण, जॉनी वॉकर अहम रोल में थे. टैलेंटेड किरदारों से सजी ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर चल नहीं पाई थी. 

Advertisement

मदर इंडिया ठुकराने, सायरा-मधुबाला से मोहब्बत, दिलीप साहब के कुछ अनसुने किस्से

बात करें दिलीप कुमार की तो बुधवार शाम 4 बजे उन्हें सुपुर्द-ए-खाक किया जाएगा. दिलीप कुमार के निधन से फिल्म इंडस्ट्री गमगीन है. 98 साल की उम्र में दिलीप कुमार ने दुनिया छोड़ दी. लंबे वक्त से वे बीमार ही थे. वे किसी को पहचान नहीं पाते थे. इस बीमारी में उनकी पत्नी सायरा बानो ने हर पल उनका साथ दिया. दिलीप कुमार संग उनकी बीमारी से लड़ने में सायरा बानो ने अपना सब कुछ पीछे छोड़ दिया. दिलीप कुमार का सायरा हर पल साये की तरह ख्याल रखती थीं. अब पति के निधन से सायरा अकेली पड़ गई हैं.  

 
 

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement