'मैं धर्मेंद्र हूं, उसे मार दूंगा', फिल्म में अपनी मौत के सीन से नाखुश थे एक्टर, डायरेक्टर को हड़काया

धर्मेंद्र की आधुनिक काल की एक बेमिसाल फिल्म आज भी सबसे अलग खड़ी है, जिसका नाम है 'जॉनी गद्दार'. यह महज एक लंबा कैमियो था, लेकिन फिर भी धर्मेंद्र ने जो परफॉरमेंस दी, वह आज भी बेजोड़ लगती है. इस फिल्म से जुड़ा एक किस्सा डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने सुनाया था.

Advertisement
जब धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को कर दिया दंग (Photo: ITG) जब धर्मेंद्र ने डायरेक्टर को कर दिया दंग (Photo: ITG)

aajtak.in

  • नई दिल्ली,
  • 26 नवंबर 2025,
  • अपडेटेड 6:31 AM IST

24 नवंबर को धर्मेंद्र के निधन से देशभर के प्रशंसक और शुभचिंतकों के दिल टूट गए हैं. सभी उनके सबसे यादगार ऑनस्क्रीन किरदारों को बार-बार याद कर रहे हैं. 'सत्यकाम', 'शोले', 'चुपके चुपके' और 'यादों की बारात' जैसी फिल्में तो सबसे पहले जहन में आती ही हैं, लेकिन उनकी आधुनिक काल की एक बेमिसाल फिल्म आज भी सबसे अलग खड़ी है, जिसका नाम है 'जॉनी गद्दार'. यह महज एक लंबा कैमियो था, लेकिन फिर भी धर्मेंद्र ने जो परफॉरमेंस दी, वह आज भी बेजोड़ लगती है.

Advertisement

फिल्म में कुछ ऐसा था धर्मेंद्र की सीन

हालांकि एक पुराने इंटरव्यू में डायरेक्टर श्रीराम राघवन ने बताया था कि फिल्म के एक बेहद अहम सीन को लेकर धर्मेंद्र शुरू में कतई राजी नहीं थे. बात इंटरवल पॉइंट की है, जहां नील नितिन मुकेश, धर्मेंद्र के किरदार को मार डालते हैं. पहले इस सीन को चाकू से वार करके मारने के रूप में लिखा गया था, लेकिन लेजेंड धर्मेंद्र को लगा कि उनके किरदार के साथ यह बिल्कुल फिट नहीं बैठेगा.

एक्टर ने डायरेक्टर से कहा था ये

स्क्रीनराइटर्स एसोसिएशन को दिए इंटरव्यू में श्रीराम राघवन ने कहा था, 'शूट के दिन मैं चाकू लेकर बैठा था. धरम जी ने देखा और पूछा, 'ये क्या है?' मैंने कहा, 'यही चाकू है जिससे नील आपको गोदने वाला है.' तो बोले, 'जरा मुझे देखने दो.'' श्रीराम ने चाकू उन्हें पकड़ा दिया. उसे अच्छे से देखकर धर्मेंद्र ने कहा, 'ठीक है, इससे मैं मर जाऊंगा, लेकिन मुझे मरने में 15-20 मिनट तो लगेंगे ही और उस दौरान मैं उसे जरूर मार डालूंगा. क्योंकि मैं धर्मेंद्र हूं, मैं उससे पहले उसे खत्म कर दूंगा.'

Advertisement

धर्मेंद्र की बात सुनकर श्रीराम दंग रह गए थे. वे तुरंत अपने डीओपी के पास गए और वही बात दोहराई. डीओपी ने भी कहा, 'हां, बिल्कुल ठीक कह रहे हैं, स्क्रीन पर बहुत बचकाना लगेगा.' अब क्या करें? श्रीराम ने सेट पर आधे घंटे का ब्रेक लिया, कहीं से बंदूक का जुगाड़ किया और आखिरकार सीन बंदूक के साथ ही शूट हुआ.

दिलचस्प बात यह है कि धर्मेंद्र की आखिरी फिल्म भी श्रीराम राघवन के साथ ही है. ये वॉर ड्रामा 'इक्कीस' है, जो दिसंबर के महीने में क्रिसमस पर रिलीज होने वाली है. इंडियन एक्स्प्रेस से एक्सक्लूसिव बातचीत में फिल्म की को-राइटर पूजा लाधा सुरती ने बताया था कि फिल्म में लेजेंड को एक खास श्रद्धांजलि जरूर दी जाएगी. उन्होंने कहा, 'हां, मुझे पूरा यकीन है कि श्रीराम और दीनू (प्रोड्यूसर दिनेश विजन) ऐसा कुछ करेंगे. फिर भी मुझे लगता है कि उनकी आखिरी परफॉरमेंस ही हमारी किसी भी ट्रिब्यूट से कहीं ज्यादा बोलती है.'

---- समाप्त ----

Read more!
Advertisement

RECOMMENDED

Advertisement